एक संक्षिप्त दौरे के तहत मंगलवार को यहां दिन में पहुंचे मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूत्तो से बातचीत की. उन्होंने यहां भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा, ''तीन देशों - पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड में कई कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना हुए.'' इससे पहले मोदी ने आज रात यहां कहा कि भारत जल्द ही नीदरलैंड के पासपोर्ट धारकों को पांच साल का व्यापार एवं पर्यटक वीजा देने पर फैसला करेगा.
उन्होंने नीदरलैंड की एक दिन की अपनी यात्रा पूरी करने से ठीक पहले यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. नीदरलैंड में ब्रिटेन के बाद भारतीय मूल के लोगों की सबसे बड़ी आबादी है.
प्रधानमंत्री ने ''मोदी मोदी'' के नारे के बीच करीब 3,000 लोगों की सभा को संबोधित करते हुए अपने घंटे भर के भाषण में बैंकिंग, उर्जा, डिजिटलीकरण जैसे क्षेत्रों में अपनी सरकार द्वारा की गयी पहलों का उल्लेख किया और अंतरिक्ष, स्वास्थ्य सेवा तथा स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में की गयी प्रगति के बारे में बात की.