G-20 इवेंट के लिए मुंबई की झुग्गी झोपड़ियों पर लगी पर्दे की 'दीवार', ऐसा पहली बार नहीं हुआ
G-20 Summit In India: भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर चर्चा चारों तरफ हो रही है. इसके साथ ही एक चर्चा और होने लगी है कि मुंबई की झुग्गी झोपड़ियों पर पर्दे की दीवार लगा दी गई है.
Mumbai Slums Covered: हम उस देश के नागरिक हैं जहां पर मेहमान को भगवान का दर्जा दिया जाता है. भारत ने एक दिसंबर से जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता औपचारिक रूप से संभाल ली है. इसी क्रम में इस हफ्ते तीन दिन के शिखर सम्मेलन के लिए जी-20 देशों के प्रतिनिधि मुंबई पहुंचे हैं. इस समिट को हिट बनाने के लिए भारत ने बहुत सारी तैयारियां भी की हैं. वहीं, कुछ तस्वीरें ऐसी भी आई हैं जिसने हैरान कर दिया है.
ये तस्वीरें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से आई हैं. इन तस्वीरों में मुंबई की झुग्गी झोपड़ियों को पर्दे की दीवार से ढक दिया गया है. मुंबई के स्लम एरिया को इस तरह से ढका गया है कि किसी की इस पर नजर भी न पड़े. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. अब सवाल उठ रहा है कि इन पर्दों के पीछे मुंबई की सच्चाई छिपाने की कोशिश की गई. एनडीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, माहिम, वर्ली, बांद्रा से लेकर बोरिवली तक इस तरह के पर्दे देखे जा सकते हैं.
मेहमानों से क्या छिपाया जा रहा?
इस रिपोर्ट की अगर मानें तो शहर की आधी आबादी इन्हीं झुग्गी झोपड़ियों में बसती है. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि इतनी साफ सफाई पहले कभी नहीं देखी. साथ एक सवाल छोड़ देते हैं कि शहर में आए मेहमानों को सरकार गरीबी के साथ साथ गंदगी भी नहीं दिखाना चाहती है. इन लोगों में से एक महिला कहती है कि मेरी शादी को 25 साल हो गए लेकिन इस तरह का नजारा पहले कभी नहीं देखा. इतनी सफाई कभी नहीं देखी.
साल 2020 में भी दिखा था ऐसा नजारा
ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह का नजारा देखने को मिला हो. इससे पहले साल 2020 में भी इसी तरह के पर्दे देखने को मिले थे. वो वक्त था उस समय के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का और जगह थी गुजरात का अहमदाबाद. तब भी इसी तरह से झुग्गी झोपड़ियों को पर्दे की दीवार लगाकर ढक दिया गया था.
डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत से पहले गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम के रास्ते में स्थित एक झुग्गी बस्ती को छुपाने के लिए लंबी दीवार खड़ी कर दी गई थी. अहमदाबाद नगर निगम सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज को जोड़ने वाली सड़क के किनारे झुग्गी के सामने एक दीवार का निर्माण किया गया था. मकसद साफ था कि दीवार बनने की वजह से लोग इन इलाकों में पड़ने वाली झोपड़ी और कच्चे मकान नहीं देख सकेंगे.
प्रतिनिधियों का स्वागत, संस्कृति की झलक
वहीं, जी-20 के कुछ प्रतिनिधियों को ढोल बजाते हुए महाराष्ट्र की संस्कृति का आनंद लेते हुए भी देखा गया. प्रतिनिधियों के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी थे. गेटवे ऑफ इंडिया पर महाराष्ट्र के लोक नृत्य और संगीत परंपराओं को प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए.
ये भी पढ़ें: Delhi G20 Summit: G-20 के लिए दिल्ली में तैयारियां शुरू, 10 लाख विदेशी फूल बढ़ाएंगे राजधानी की शोभा