Supriya Shrinate On Asaduddin Owaisi: एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ओर से राहुल गांधी को निशाना बनाए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस ने पलटवार किया है. असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार (24 सितंबर) को एक रैली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव हैदराबाद से लड़ने की चुनौती दी थी. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार (25 सितंबर) को पलटवार करते हुए ओवैसी को तेलंगाना की सभी सीटों से लड़ने के लिए चैलेंज कर दिया.


कांग्रेस का असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार


कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ''ओवैसी को हमारा चैलेंज है कि वो तेलंगाना की सारी सीटों पर चुनाव लड़कर दिखा दें.'' उन्होंने कहा कि ओवैसी बिहार और उत्तर प्रदेश में किसकी मदद करने आते हैं, ये हर कोई जानता है.


कांग्रेस प्रवक्ता ने निशाना साधते हुए कहा कि ओवैसी क्यों नहीं जाकर दानिश अली से मिले? गौरतलब है कि बीएसपी सांसद दानिश अली इन दिन बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की उन पर विवादित टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में हैं, जो बिधूड़ी ने हाल में संसद में की थी. इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दानिश अली से मुलाकात की थी. 


असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी पर क्या कहा था?


असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद की रैली से राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के ऊपर बीजेपी के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया था. इसी के साथ उन्होंने बगैर नाम लिए कहा था कि वह उन्हें (राहुल गांधी) वायनाड नहीं, बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देते हैं. ओवैसी ने कहा था कि वो (राहुल गांधी) बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, जमीन पर आकर मुकाबला करें... बता दें कि अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले इस साल के अंत में तेलंगाना समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं.


यह भी पढ़ें- देवीलाल की जयंती पर आईएनएलडी की रैली से कांग्रेस ने बनाई दूरी, जेडीयू और टीएमसी ने कसा तंज