Jio Reacharge Rates: एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के बाद देश की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो भी अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान को महंगा करने जा रही है. रविवार को कंपनी ने एलान किया कि अगले महीने एक दिसंबर से उनके प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 21 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी.


नई कीमतें ये होंगी


रिलायंस जियो का 555 रुपये वाला प्लान अब महंगा होकर 666 रुपये का हो जाएगा. इसके अलावा 599 रुपये वाला प्लान अगले महीने से 719 रुपये का होगा. हालांकि प्लान की कीमतें ज़रूर बढ़ जाएगी लेकिन वैलिडिटी पहले की तरह ही इन दोनों प्लान में 84 दिनों की ही रहेगी.


कंपनी ने अपने बयान में बताया है कि 1 दिसंबर 2021 से जियो का 75 रुपये वाला प्लान 91 रुपये का हो जाएगा. इस प्लान में उपभोक्ताओं को 29 दिनों की वैलिडिटी और हर महीने 3 जीबी इंटरनेट डेटा दिया जाता है. इसके अलावा यूज़र्स को इसमें अनलिमिटेड वोयस कॉल के साथ  साथ 50 एसएमएस भी मिलते हैं.


1 दिसंबर से 129 वाले प्लान की कीमत 155 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा 149 वाले प्लान की कीमत 179 रुपये, 199 वाले प्लान की कीमत 239 रुपये, 249 वाले प्लान की कीमत 299 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान की कीमत 479 रुपये हो जाएगी.


जियोफोन प्लान, अनलिमिटेड प्लान्स और डाटा एड ऑन की कंपनी ने कीमतें बढ़ाई हैं. कीमतें 19.6 फीसदी से लेकर 21.3 फीसदी तक बढ़ाई गई है. आपको बता दें कि भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (VI) ने पिछले हफ्ते अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी.


Covid New Variant: कोरोना के नए वेरिएंट Omicron से दहशत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखा खत, दिए ये कड़े निर्देश


All Party Meeting: सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने पूछा- क्यों नहीं आए पीएम? प्रह्लाद जोशी ने दिया ये जवाब