कोरोना के साए में हो रहे बंगाल चुनाव पर EC ने की सर्वदलीय बैठक, BJP से लेकर TMC तक... जानें किसने क्या कहा
देश में बेकाबू कोरोना रफ्तार से बने चिंताजनक हालात के बीच चुनाव आयोग ने बंगाल के सियासी मैदान में उतरीं सभी पार्टियों के साथ सर्वदलीय बैठक की. पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में यह बैठक कोलकाता सर्किट हाउस में शुक्रवार को बुलाई गई थी.
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों के लिए सूचीबद्ध विधानसभा चुनाव में से अब तक चार दौर की वोटिंग हो चुकी है. पांचवें चरण के लिए शनिवार यानी 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इस बीच देश में बेकाबू कोरोना संक्रमण रफ्तार से बने चिंताजनक हालात के बीच चुनाव आयोग ने बंगाल के सियासी मैदान में उतरीं सभी पार्टियों के साथ शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक की. पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के नेतृत्व में यह बैठक कोलकाता सर्किट हाउस में बुलाई गई थी.
टीएमसी बोली- एक चरण में हो चुनाव
सर्वदलीय बैठक के बाद राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता डेरेक ओब्रायन ने कहा टीएमसी की स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है और वह बाकी बचे चुनावों को एक चरण में चाहती है. उन्होंने आगे कहा- "मैं बीजेपी से अनुरोध करता हूं कि वे अपना रूख साफ करे. क्या वे हमारी बातों से सहमत हैं कि पहली प्राथमकता कोविड-19 महामारी का सामना करना है और उसके बाद राजनीति?"
TMC's position is clear, we want remaining elections to be held in one phase. I request BJP to make their position clear. Do they agree with us that politics is a second priority, first is handling the COVID19 pandemic?: TMC leader Derek O'Brien pic.twitter.com/SqPOUBMUt3
— ANI (@ANI) April 16, 2021
बीजेपी ने कहा- प्रोटोकॉल्स का करेंगे पालन
बीजेपी ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि वे कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करेगी. बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक के बाद बीजेपी नेता स्वपन दास गुप्ता ने कहा- हमने चुनाव आयोग को यह सलाह दी है कि एक मजबूत लोकतांत्रिक संस्कृति के साथ सुरक्षा मानदंडों को सुतंलित करने की आवश्यकता है. स्वपन दास गुप्ता ने आगे कहा- यह चुनाव आयोग पर निर्भर करता है कि वे हमें बताएं कि वास्तव में राजनीतक दलों को क्या करना चाहिए. हमें उन्हें आश्वस्त किया है कि हम प्रोटोकॉल्स का पालन करेंगे.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पहले चरण के तहत पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैलो को और चौथे चरण के तहत पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोट डाले गए थे.
अब पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल, छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल, सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा. वोटों की गिनती दो मई को होगी.
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी बोलीं- PM मोदी की रैलियों में शामियाना लगाने के लिए BJP कोरोना प्रभावित गुजरात से लोगों को लाई