Congress Rift: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को लगातार नए कदम उठाते हुए देखा जा रहा है. गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद अब अमरिंदर सिंह ने अजीत डोभाल से मुलाकात की है. इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वो कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले हैं. हालांकि अमरिंदर सिंह ने ये भी कहा कि वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होंगे.


कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज इस बात का ऐलान कर दिया कि वो कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले हैं और अब ऐसी पार्टी में नहीं रह सकते जहां उनका तिरस्कार किया गया है. हालांकि कैप्टन अमरिंदर ने ये भी स्पष्ट किया कि वो बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे. इससे पहले बुधवार शाम को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. जिसके बाद इस बात की चर्चा होने लगी थी कि कैप्टन बीजेपी का दामन भी थाम सकते हैं. हालांकि बीजेपी में जाने की बात कैप्टन नकार चुके हैं.


वहीं आज दोपहर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की. जिसके तुरंत बाद अजीत डोभाल की गृह मंत्री अमित शाह से लंबी मुलाकात हुई. सूत्रों के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज पंजाब के संदर्भ में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को दिए. कैप्टन पहले भी कह चुके हैं कि पंजाब पाकिस्तान से सटा बॉर्डर स्टेट है, जिसे संभालना सिद्धू या किसी और के बस की बात नहीं है.


वहीं राजनीति में अमरिंदर सिंह के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि, अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया है कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करके और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देकर पिछले 10 महीनों से चल रहे किसानों के आंदोलन के मुद्दे का समाधान किया जाए.


यह भी पढ़ें:
Amarinder Singh On Congress: कांग्रेस छोड़ेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, बीजेपी को लेकर भी रुख किया साफ
पंजाब: फिलहाल BJP ज्वॉइन नहीं करेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, कांग्रेस से जल्द दे सकते हैं इस्तीफा- सूत्र