नई दिल्ली: यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने आदेश पर सड़क किनारे या सार्वजिनक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ यूपी पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है. आदेश का पालन करते हुए यूपी पुलिस जगह-जगह छापे मारकर मुस्तैदी से एंटी चीयर्स ऑपरेशन चला रही है.
कानपुर में पुलिस कार्रवाई में सड़क किनारे शराब पीते हुए पकड़े गए और बदनामी के डर से थाने जाने से बचना चाहते हैं. लेकिन एंटी रोमियो के बाद एंटी चीयर्स ऑपरेशन चला रही पुलिस ने इन्हें गाड़ी में बिठाया और थाने लेकर चली गई.
मेरठ में भी पुलिस ने शराब के ठेकों पर छापा मारा और हिदायत दी कि अगर कोई सड़क किनारे शराब पीता या पिलाता दिखा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. पुलिस ने आठ बजते ही चेकिंग शुरू कर दी और शराबियों की जमकर खबर ली.
फिरोजाबाद में भी जब पुलिस की रेड पड़ी तो हड़कंप मच गया. लोग पैर पकड़कर माफी मांगने लगे. दरअसल सरकार ने रात 8 बजे से रात 11 बजे तक सख्ती से "एंटी चीयर्स ऑपरेशन" चलाने के निर्देश दिए हैं जिसपर यूपी पुलिस सख्ती से अमल कर रही है.