नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के प्रचार पर बैन लगने के बाद अब उनकी पत्नी ने उनके लिए मोर्चा संभाल लिया है. आज उनकी पत्नी स्वाति सिंह मटियाला विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी राजेश गहलोत के प्रचार के लिए पहुंची. स्वाति सिंह ने आज मटियाला विधानसभा में छोटी-छोटी सभाएं की और बीजेपी के लिए वोट मांगा.
प्रवेश वर्मा के हाल में दिए गए भड़काऊ बयान के बाद उन पर प्रतिबंध लग गया है. ऐसे में अब उनकी पत्नी उनके लोकसभा क्षेत्र में आने वाली विधानसभा में प्रचार कर रही हैं. यह कोई पहली बार नहीं है जब स्वाति बीजेपी के लिए प्रचार कर रही हैं. साल 2013 में जब प्रवेश वर्मा दिल्ली विधानसभा में महरौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे तब भी उनकी पत्नी ने उनके लिए प्रचार किया था. इसके बाद साल 2014 और साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी उनकी पत्नी ने उनके लिए प्रचार किया था.
स्वाति सिंह आने वाले दिनों में भी प्रचार जारी रखेंगी. वह शनिवार को भी हरिनगर और उत्तम नगर विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी. स्वाति सिंह एक राजनीतिक परिवार से आती हैं. उनके पिता विक्रम सिंह बीजेपी में रहे हैं. विक्रम सिंह अटल बिहारी वाजपेई सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उनकी मां नीना वर्मा मध्य प्रदेश में विधायक भी हैं. स्वाति सिंह के ससुर यानी प्रवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
पीएम हिंसा के साथ हैं या अहिंसा के साथ हैं? विकास के साथ हैं या अराजकता के साथ हैं- प्रियंका गांधी
संसद में आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट पेश, वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर 6-6.5 फीसदी रहने का अनुमान