Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भले ही वह दो बार देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister) बन गए हों, लेकिन उनका इरादा ‘आराम’ करने का नहीं है, बल्कि उनका सपना सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है. इसके लिए वह नए संकल्पों और नई ऊर्जा से जुट जाने की तैयारी में हैं.
‘उत्कर्ष समारोह’ को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि एक दिन विपक्ष के एक ‘बहुत बड़े नेता’ उनसे मिलने आए थे और उन्होंने उनसे कहा था कि ‘मोदी जी ये क्या करना है. दो-दो बार आपको देश ने प्रधानमंत्री बना दिया. अब क्या करना है.’
प्रधानमंत्री ने उक्त नेता का नाम नहीं बताया, लेकिन कहा कि वो उनका राजनीतिक विरोध करते रहते हैं, लेकिन ‘मैं उनका आदर भी करता रहता हूं.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘उनको (विपक्षी नेता) लगता था कि दो बार प्रधानमंत्री बन गया, मतलब बहुत कुछ हो गया. उनको पता नहीं है मोदी किसी अलग मिट्टी का है. ये गुजरत की धरती ने उसको तैयार किया है और इसलिए जो भी हो गया, अच्छा हो गया ,चलो अब आराम करो, नहीं मेरा सपना है–सैचुरेशन.’
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: बडगाम में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को ऑफिस में घुसकर मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
उन्होंने कहा कि योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य की तरफ उनकी सरकार आगे बढ़ी है और अब सरकारी मशीनरी को भी इसकी आदत डालनी है. उन्होंने कहा कि पिछले करीब आठ वर्षों में सभी के प्रयासों से अनेक योजनाओं को शत प्रतिशत ‘सैचुरेशन’ के करीब-करीब ला पाने में सफलता मिली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘अब आठ वर्ष के इस महत्वपूर्ण अवसर पर, एक बार फिर कमर कस करके, सबका साथ लेकर के, सबके प्रयास से आगे बढ़ना ही है और हर जरूरतमंद को, हर हकदार को उसका हक दिलाने के लिए जी–जान से जुट जाना है.’
ये भी पढ़ें- Covid 19 Booster Dose: विदेश जाने वाले 9 महीने से पहले लगवा सकेंगे बूस्टर डोज, केंद्र सरकार ने दी इजाजत