दिल्ली में विस्फोट पर जयशंकर ने की इजरायल के विदेश मंत्री से बात, इजरायल ने बताया- आतंकी घटना
आतंकी हमले की कोशिश को मानकर यह जांच की जा रही है. भारत और इजरायल के शीर्ष अधिकारियों के बीच इसको लेकर बातचीत हुई है. इजरायली राजदूत को यह आश्वस्त किया गया है कि सभी राजनयिकों की पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. कई एजेंसियों की तरफ से इसकी जांच की जा रही है.
![दिल्ली में विस्फोट पर जयशंकर ने की इजरायल के विदेश मंत्री से बात, इजरायल ने बताया- आतंकी घटना After Blast near Israeli embassy in Delhi S Jaishankar talks with his Israeli counterpart Gabi Ashkenazi दिल्ली में विस्फोट पर जयशंकर ने की इजरायल के विदेश मंत्री से बात, इजरायल ने बताया- आतंकी घटना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/30012310/Israel.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजधानी दिल्ली में 5 एपीजे अब्दुल कलाम रोड के नजदीक शुक्रवार की शाम हुए विस्फोट के बाद जहां देशभर के हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई तो वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर छानबीन तेज हो गई है. जिस जगह पर ये विस्फोट हुआ है वहां से इजरायली दूतावास महज कुछ ही दूर है. ऐसे में वीवीआईपी सिक्योरिटी वाले इस इलाके में हुए विस्फोट के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, कम तीव्रता वाले इस विस्फोट में किसी के घायल होने की खबर नहीं है बल्कि वहां खड़ी तीन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है.
जयशंकर ने की इजरायली विदेश मंत्री से बात
विस्फोट को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इजरायल के अपने समकक्षीय विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी से बात की. उन्होंने कहा कि भारत इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है. इजरायली दूतावास के राजनयिकों को पूरी सुरक्षा का उन्होंने आश्वासन दिया. जयशंकर ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों को पकड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
इजरायल ने कहा- जांच कर रहे अथॉरिटीज
इजरायली दूतावास के नजदीक हुए विस्फोट को लेकर इजरायल के विदेश मंत्रालय का बयान आया है. मंत्रालय ने कहा- इस घटना की जांच भारत में अथॉरिटीज की तरफ से की जा रही है जो इजरायली अथॉरिटीज के संपर्क में हैं. इस विस्फोट में कोई दूत या दूतावासकर्मी घायल नहीं हुए हैं.
इजरायल ने कहा- आंतकी घटना
इधर, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इजरायली अधिकारियों का हवाला दिया है, जिसमें उन्होंने कहा- दिल्ली के इजरायली दूतावास के पास हुए विस्फोट को इजरायल छोटे बम विस्फोट की तरह ले रहा है. यह एक आंतकी घटना है, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ है.
इजरायली राजदूत को सुरक्षा का आश्वासन
सूत्रों के मुताबिक, आतंकी हमले की कोशिश को मानकर यह जांच की जा रही है. भारत और इजराय के शीर्ष अधिकारियों के बीच इसको लेकर बातचीत हुई है. इजरायली राजदूत को यह आश्वस्त किया गया है कि सभी राजनयिकों की पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. कई एजेंसियों की तरफ से इसकी जांच की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)