श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर पोती गई कालिख, बीजेपी ऑफिस पर फेंका पेट्रोल बम
कोलकाता में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर कालिख पोत दी गई और नुकसान भी पहुंचाया गया. इससे पहले कोयंबटूर में बीजेपी ऑफिस पर कुछ अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम से भी हमला किया.
![श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर पोती गई कालिख, बीजेपी ऑफिस पर फेंका पेट्रोल बम After breaking of statues of Lenin and Periyar, Shyam Prasad Mukherjee’s sculpture was painted on the statue, BJP’s throwing petrol bomb at the office श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर पोती गई कालिख, बीजेपी ऑफिस पर फेंका पेट्रोल बम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/07044737/SHYAMA-STATUE-V.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: त्रिपुरा में बीजेपी की जीत के बाद से लगातार हिंसा और तोड़फोड़ की खबरें सामने आ रही है. त्रिपुरा में दो जगहों पर रूसी कम्युनिस्ट क्रांति के अगुवा लेनिन की मूर्तियां गिरा दी गईं जबकि तमिलनाडु में समाज सुधारक पेरियार की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया. इसके बाद कोलकाता में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर कालिख पोत दी गई और नुकसान भी पहुंचाया गया. इससे पहले कोयंबटूर में बीजेपी ऑफिस पर कुछ अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम से भी हमला किया.
दरअसल ये सारा मामला त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति तोड़ने से शुरू हुआ. साउथ त्रिपुरा डिस्ट्रिक्ट के बेलोनिया सबडिविज़न में रूसी क्रांति के नायक लेनिन की मूर्ति तोड़ी गई. उसके बाद त्रिपुरा के सबरूम इलाके में लेनिन की ही एक छोटी प्रतिमा ढहा दी गई. इसके बाद तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया. तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में मंगलवार रात समाज सुधारक और द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ई वी रामासामी पेरियार की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी गई.#WATCH Coimbatore: A petrol bomb was hurled at BJP office earlier today #TamilNadu pic.twitter.com/hl3WRO0aB7
— ANI (@ANI) March 7, 2018
![श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर पोती गई कालिख, बीजेपी ऑफिस पर फेंका पेट्रोल बम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/07075045/periyar.jpg)
I have spoken to the party units in both Tamil Nadu and Tripura. Any person associated with the BJP found to be involved with destroying any statue will face severe action from the party.
— Amit Shah (@AmitShah) March 7, 2018
त्रिपुरा में लेनिन की मूर्तियां तोड़ने के मामले में सीपीएम और बंगाल की तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं पुलिस ने जिन दो लोगों को पेरियार की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के मामले में गिरफ्तार किया है उनमें से एक शख्स बीजेपी कार्यकर्ता है. हालांकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि अगर इन मामलों में कोई भी बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होगा तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)