Maharashtra Reduced VAT: पेट्रोल डीज़ल पर केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज़ ड्यूटी घटाने के एलान के एक दिन बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य की जनता राहत दी है. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने का फैसला किया है. पेट्रोल पर 2 रुपये 8 पैसे और डीजल पर 1 रुपए 44 पैसे प्रति लीटर की कटौती करने का एलान हुआ है. राज्य के खजाने पर इस फैसले से सालाना ढाई हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.


केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीज़ल पर लगने वाली एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती करने का एलान किया था. इस फैसले के बाद देश में पेट्रोल साढ़े नौ रुपये और डीजल सात रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. अब महाराष्ट्र सरकार ने भी दरें कम करने का एलान किया है, जिससे महाराष्ट्र में कीमतें और कम हो जाएंगी.


अब क्या होंगी नई कीमतें?


महाराष्ट्र सरकार के वैट घटाने के फैसले के लागू होने के बाद मुंबई में पेट्रोल 109 रुपये 27 पैसे प्रति लीटर मिलेगा. सरकार ने पेट्रोल पर 2 रुपये 8 पैसे प्रति लीटर कम करने का फैसला लिया है. इसके अलावा डीज़ल पर सरकार ने 1 रुपये 44 पैसे घटाने का फैसला किया है, जिससे डीज़ल 95 रुपये 84 पैसे प्रति लीटर मिलेगा.


राज्य सरकार की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में पेट्रोल एवं डीजल पर वैट घटाने की जानकारी दी गई. इसके मुताबिक, इस फैसले से राज्य के खजाने को 2,500 करोड़ रुपये की वार्षिक क्षति होगी. वैट की कटौती के बाद पेट्रोल की बिक्री से मिलने वाले मासिक राजस्व में 80 करोड़ रुपये तक की गिरावट आएगी, जबकि डीजल की बिक्री से प्राप्त होने वाले राजस्व में 125 करोड़ रुपये की कमी आने का अनुमान है.


Petrol Diesel Rate Cut: केंद्र के दाम घटाने के बाद इन तीन राज्यों ने ही कम की कीमतें, BJP शासित किसी राज्य ने नहीं घटाए दाम


Qutub Minar Excavation: क्या कुतुब मीनार परिसर में होगी खुदाई? केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने दिया ये बड़ा बयान