(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कर्नाटक: प्रियंका गांधी का हमला, कहा- एक दिन बीजेपी को पता चलेगा कि सबकुछ खरीदा नहीं जा सकता
कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए बीजेपी के बीएस येदुरप्पा आज राज्यपाल से मिलेंगे. कल विश्वास मत परीक्षण में कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई थी . बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि पहले वो प्रधानमंत्री मोदी औऱ अमित शाह से बात करेंगे, उसके बाद ही राज्यपाल से मिलने जाएंगे.
नई दिल्ली: कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार विश्वास मत हासिल नहीं कर पाई. करीब 20 दिनों के सियासी नाटक के बाद आखिरकार कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार का द एंड हो गया. जानकारी के मुताबिक बीजेपी के नेता बीएस येदियुरप्पा आज राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर सकते हैं. येदियुरप्पा ने कहा कि पहले वो प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से बात करेंगे, उसके बाद ही राज्यपाल से मिलने जाएंगे.
इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने कहा एक दिन भाजपा को यह पता चलेगा कि सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता. प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ''एक दिन बीजेपी को यह पता चलेगा कि सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता, हर किसी के पीछे नहीं पड़ा जा सकता और हर झूठ आखिरकार बेनकाब होता है.''
One day the BJP will discover that everything cannot be bought, everyone cannot be bullied and every lie is eventually exposed.
1/2 — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 23, 2019
प्रियंका गांधी के साथ ही राहुल गांधी ने भी कर्नाटक मामले पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''अपने पहले दिन से ही कांग्रेस-जेडीएस सरकार अंदर और बाहर के उन निहित स्वार्थ वाले लोगों के निशाने पर आ गयी थी जिन्होंने इस गठबंधन को सत्ता के अपने रास्ते के लिए खतरा और रुकावट के तौर पर देखा. उनके लालच की आज जीत हो गयी. लोकतंत्र, ईमानदारी और कर्नाटक की जनता हार गयी."
From its first day, the Cong-JDS alliance in Karnataka was a target for vested interests, both within & outside, who saw the alliance as a threat & an obstacle in their path to power. Their greed won today. Democracy, honesty & the people of Karnataka lost.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 23, 2019
विश्वासमत में फेल हो गई गठबंधन सरकार, बीजेपी ने पक्ष में बहुमत विश्वास मत प्रस्ताव पर 4 दिनों की बहस के बाद मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे स्पीकर के आदेश पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई. वोटिंग के लिए नया तरीका अपनाया गया. विधानसभा के अधिकारी ने सदन में मौजूद सभी विधायकों की गिनती की. सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की गिनती के बाद 7 बजकर 40 मिनट पर स्पीकर को फाइनल रिपोर्ट सौंपी गई और जो नतीजे आउट हुए. उसके बाद साफ हो गया कि बहुमत परीक्षण में कुमारस्वामी सरकार 99 पर आउट हो गई.
कुमारस्वामी सरकार के समर्थन में 100 विधायक भी नहीं आए, जबकि सरकार के विरोध में यानी विपक्ष में 105 विधायक थे. वोटिंग के वक्त सदन में कुल 204 विधायक ही मौजूद थे. इस तरह बीजेपी ने बहुमत के लिए जरूरी नंबर को पार कर लिया. विधानसभा में येदुरप्पा की अगुवाई में तमाम बीजेपी विधायक विक्ट्री साइन दिखाते नजर आए. वहीं बहुमत परीक्षण में हार के बाद कुमारस्वामी ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. नई सरकार बनने तक कुमारस्वामी सीएम बने रहेंगे.