कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के चलते जहां एक तरफ कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाने समेत रेस्टोरेंट को जल्दी बंद करने का आदेश दिया गया है तो वहीं शादियों में आने वाले मेहमानों की संख्या पहले की तुलना में घटा दी गई है. इसके साथ ही, उन राज्यों में जहां पर कोरोना के मामले बेकाबू है, वहां पर इसकी रोकथाम को लेकर जुर्माना बढ़ाने समेत और भी कई कड़े कदम उठाए गए हैं.
शादी में मेहमानों के शामिल होने की संख्या को लेकर अलग-अलग राज्यों में वहां की सरकार की तरफ से संख्या सीमित की गई है. आइए जानते हैं देशभर में किस राज्य में अधिकतम कितने मेहमान कोरोना महामारी के इस वक्त में शादियों में शामिल हो सकते हैं.
1-दिल्ली
50
2-उत्तर प्रदेश
100 (मैरेज हॉल में क्षमता का 50 फीसदी)
3-राजस्थान
100
4-मध्य प्रदेश
200 (मैरेज हॉल में क्षमता का 50 फीसदी)
5-गुजरात
100
6-महाराष्ट्र
50
7-हरियाणा
50-100 (दिल्ली से सटे 6 जिले, इंडोर में 50, खुले में 100)
100-200 (अन्य जिलों में, इंडोर में 100, खुले में 200)
ये भी पढ़ें: कोरोना केस बढ़ने के चलते पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, 1 दिसंबर से राज्य में लगेगा नाइट कर्फ्यू