(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pro Kabaddi League 2021: क्रिकेट, कुश्ती के बाद अब कबड्डी की तैयारी, प्रो कबड्डी टीम ‘यूपी योद्धा’ और abp न्यूज़ के बीच हुआ करार
abp न्यूज़ के CEO अविनाश पांडेय का कहना है कि PM नरेन्द्र मोदी भी चाहते हैं कि देश में स्पोर्ट्स को बहुत बढ़ावा मिले. कबड्डी होम ग्राउंड स्पोर्ट्स है और इसे गांव से शहर और स्कूल तक में खेला जाता है.
Pro Kabaddi League 2021: एबीपी न्यूज़ ने कबड्डी टीम ‘यूपी योद्धा’ के साथ करार किया है. यूपी योद्धा का प्रिंसिपल स्पॉन्सर abp न्यूज़ बना है. यूपी योद्धा प्रो कबड्डी लीग की टीम है. कबड्डी को बढ़ावा देने की दिशा में इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है. इस बारे में abp न्यूज़ के सीईओ अविनाश पांडेय ने कहा कि देश में अधिकतर या यूं कहें कि सभी लोग क्रिकेट देखते हैं. उन्होंने कहा कि स्पष्ट कहें तो क्रिकेट बहुत ज्यादा स्पॉन्शरशिप के पैसे लाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी चाहते हैं कि इस देश में स्पोर्ट्स को बहुत बढ़ावा मिले. कबड्डी होम ग्राउंड स्पोर्ट्स है और इसे गांव से लेकर शहर और स्कूल तक में खेला जाता है. यह खेल फिटनेस से जुड़ा है और इससे मिट्टी की खुशबू आती है.
अविनाश पांडेय ने कहा- साथ मिलकर कबड्डी को बड़ा बनाने का मौका
सीईओ अविनाश पांडेय ने कहा कि abp न्यूज़ मिट्टी यानी धरातल से जुड़ा चैनल है, जो यहां का बना हुआ है और यहां की भाषा में बना हुआ है. पूरी न्यूज़ लोकल भाषा पर बनी हुई है, इसलिए इससे अच्छा अवसर नहीं मिल सकता था. उन्होंने आगे कहा कि जब ये मौका आया तो हमने ये सोचा कि यह एक अवसर है कि हम इसे साथ मिलकर बड़ा बनाएं और इसके बाद यह शुरू हुआ.
एबीपी न्यूज़ के सीईओ ने आगे कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि जो भी हमारी सीमा है, उसमें हम स्पोर्ट्स को बढ़ावा दे सकें. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की जर्सी में सीने पर एबीपी न्यूज़ का लोगो होगा, जो इन्हें बढ़ावा देगा क्योंकि एबीपी न्यूज़ की लाइन लाइन भी है- आपको रखे आगे. उन्होंने उम्मीद जताई की यूपी योद्धा की टीम जीतकर टॉप पॉजिशन पर आएगी. सीईओ अविनाश पांडेय ने आगे कहा कि यह गर्व का क्षण है.
कर्नल विनोद बिष्ट बोले- जोड़ना चाहते थे हिंदी के सबसे बड़े चैनल
इस बारे में जब यूपी योद्धा टीम के सीईओ कर्नल विनोद बिष्ट से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कबड्डी के खेल में हम देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए नेचुरल चीज थी कि हिंदी और हिंदी के सबसे बड़े चैनल और मीडिया हाउस को अपने साथ में जोड़ें, जो एबीपी न्यूज़ है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को तारीफ चाहिए, तभी वो उस गेम में आगे बढ़ता है. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में मीडिया के जरिए ही खिलाड़ी अपने फॉलोअर्स और फैन्स से जुड़ता है.