रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 876 तक पहुंच गई है. राज्य में 318 नये मरीज सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 100224 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में चार और मरीजों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 876 तक पहुंच गई है. इसके अलावा राज्य में 24 घंटों में 318 नये मामले दर्ज किये गये। अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 100224 हो गई है.
राज्य में 876 लोगों की कोरोना से मौत
झारखंड राज्य में 93874 कोविड-19 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 5474 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में 876 लोग इस वायरस से की मौत हो चुकी है. आज रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो व धनबाद के एक-एक मरीज मर गये. मंगलवार कुल 22162 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 318 संक्रमित पाये गये. रांची में 127, पर्वूी सिंहभूम में 43 तथा बोकारो में 28 नये संक्रमित पाये गये.
देश भर में कोरोना मामले बढ़कर 80 लाख के करीब जा पहुंचे है
वहीं, दिल्ली में कोरोना के मामलों में अब तक सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घन्टे में कोरोना के अब तक के सबसे ज़्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घन्टे में कोरोना के 4853 पॉजिटिव केस रिकॉर्ड किये गए. जिसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,64,341 हो गई है.
आपको बता दें, कोरोना मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. देश भर में कोरोना मामले बढ़कर 7,988,853 हो गये है. वहीं, महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 120,054 हो गया है.
यह भी पढ़ें.
दिल्ली में कोरोना के मामलों ने तोड़ा अबतक का रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में आए 4800 से अधिक मामले
दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर NCB ने रेड की, घर से ड्रग्स मिलने के बाद भेजा समन