Chinese Manjha Ban: चाइनीज मांझे से एक की मौत के बाद जागी दिल्ली पुलिस, पतंग मार्केट में लगाया बैन का पोस्टर
Chinese Manjha Ban: सचिन गुप्ता के मुताबिक, चाइनीज मांझे नाम की कोई चीज नही है. जिसको चाइनीज मांझे के नाम से बेचा जा रहा है. दरअसल, वह प्लास्टिक का धागा है जो टूटता नहीं है और काफी खतरनाक है.
Chinese Manjha Ban in Delhi: जुलाई और अगस्त का महीना आते ही पतंगबाजी शुरू हो जाती है और अगर बात पतंगबाजी की हो तो मांझा का जिक्र आना वाजिब है. जैसे ही पतंगबाजी का मौसम शुरू होता है चाइनीज मांझा (Chinese Manjha) अपना कहर दिखाना शुरू कर देता है. हर बार की तरह पुलिस (Police) देर से ही जागती है. इस बार भी पुलिस तब जागी जब चाइनीज मांझे की वजह से सुमित नाम के एक शख्स की जान चली गई. दरअसल, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली (North West Delhi) के हैदरपुर फ्लाई ओवर पर एक बाइक सवार चाइनीज मांझे (Chinese Manjha) की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से मांझे से उसकी गर्दन कट गई. घायल हालात में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि घटना 25 जुलाई की है.
पुलिस के अनुसार, सुमित बुराड़ी इलाके से अपनी दुकान को बंद करके अपने घर लौट रहा था. जब वो हैदरपुर फ्लाई ओवर पर पहुंचा तभी तो चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं, अब चाइनीज मांझे के खिलाफ दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है. नार्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक गोदाम पर छापामार कर 11 हजार 760 चाइनीज मांझे के रोल बरामद किए है. इस मामले में पुलिस ने अमरजीत नाम के एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, अमरजीत चाइनीज मांझे को एक कोर्डवर्ड के जरिए दुकानदारों को सप्लाई करता था.
पुलिस ने 59 चाइनीज मांझे के रोल बरामद किए
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में अमरजीत ने खुलासा किया कि उसने 1 महीने पहले नोएडा में एक सप्लायर से मोनो काइट मांझा के ब्रांड नाम के 'चीनी मांझा' के करीब 400 कार्टन खरीदे थे, जांच में ये भी पता चला कि ये मांझा ट्रक के जरिए सूरत से दिल्ली आया था. अमरजीत ने मांझे को किराए के गोदाम में जमा कर रखा था. इसे दिल्ली/एनसीआर के दुकानदारों को बेच रहा था. इसके अलावा खतरनाक चाइनीज मांझे को लेकर आउटर दिल्ली पुलिस ने 11 मामले दर्ज किए हैं और 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 59 चाइनीज मांझे के रोल भी बरामद किए है.
दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस ने की रेड
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने खतरनाक चाइनीज मांझे के लिए एक स्पेशल ड्राइव चलाई हुई है. इसी के मद्देनजर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी भी की जा रही है.
वहीं, साउथ दिल्ली पुलिस ने भी एक रेड के बाद 7 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही उनके पास से 95 चाइनीज मांझे के रोल बरामद किए है. इसके अलावा द्वारका जिले की पुलिस ने 41 चाइनीज मांझे रोल के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली की पतंग मार्किट में लगा मांझा बैन का पोस्टर
इधर, अब दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की पतंग मार्किट में कुछ इस तरह के बैनर लगा दिए है. जिनपर साफ लिखा है कि अगर चाइनीज मांझा बेचते हुए या कोई उसका इस्तेमाल करते हुए नजर आया तो उसके खिलाफ कानूनी करवाई होगी. पुरानी दिल्ली की पतंग मार्किट लाल कुआं में भी ऐसे ही बैनर जगह-जगह पर लगे है. पिछले कई दशक से पतंग और मांझे का कारोबार करने वाले और पतंग मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि लगातार पुलिस मार्किट में आ रही है तलाशी ली जा रही है पुलिस की सख्ती भी बढ़ गई है.
सचिन गुप्ता के मुताबिक, चाइनीज मांझे नाम कोई चीज नही है. जिसको चाइनीज मांझे के नाम से बेचा जा रहा है. दरअसल, वह प्लास्टिक का धागा है जो टूटता नहीं है और काफी खतरनाक है. सचिन गुप्ता ने लोगों से अपील की है वो इस प्लास्टिक के मांझे से पतंग ना उड़ाए.
दिल्ली से 26 लोगों की हुई गिरफ्तारी
वहीं, चाइनीज मांझे (Chinese Manjha) की छापेमारी में पुलिस दिल्ली (Police Delhi) के अलग-अलग इलाकों से अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें कि चाइनीज मांझा काफी खतरनाक होता है. हर साल इस मांझे की वजह से कई लोगों अपनी जान गवां देते है. साल 2017 से सरकार ने चाइनीज मांझे को रखने और उसे बेचने पर रोक लगा रखी है, लेकिन रोक के बावजूद भी ये मांझा (Chinese Manjha) मौत की वजह बन रहा है.
यह भी पढ़ेंः
Loudspeaker Row: कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस सभी को माननी होगी