हैदराबाद: माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने दावा किया कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को फिर हार का सामना करना पड़ेगा. पीएम मोदी का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली और बिहार के मतदाता पहले ही भगवा पार्टी को तलाक दे चुके हैं और अब उसे उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से तीसरी बार वही संदेश मिलने वाला है.


दलित हक्कुला साधना समिति की ओर से आयोजित एक बैठक में येचुरी ने कहा, ‘‘वे तीन तलाक का विरोध कर रहे हैं. बीजेपी को पहले ही दिल्ली और बिहार चुनाव में दो बार तलाक मिल चुका है. आगामी विधानसभा चुनाव में मोदी को उत्तर प्रदेश के लोगों से तीसरा तलाक मिलने वाला है. अंतत: जनता उन्हें 2019 के आम चुनाव में सत्ता से बाहर कर देगी.’’


येचुरी ने केन्द्र पर नोटबंदी के नामपर वित्तिय आपातकाल लगाने का आरोप लगाया और दावा किया कि इस कदम का देश की अर्थव्यवस्था पर व्यापक प्रभाव होगा.