ममता बोली- हम बीजेपी की तरह 'मिलिटेंट' नहीं, घोष ने कहा- TMC कार्यकर्ताओं का एनकाउंटर होगा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम बीजेपी की तरह मिलिटेंट ऑर्गेनाइजेशन नहीं हैं. वे क्रिश्चियन, मुस्लिम ही नहीं हिंदुओं में भी लड़ाई करवाना चाहते हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच जुबानी जंग जारी है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बीजेपी की तुलना 'मिलिटेंट ऑर्गेनाइजेशन' से कर दी है तो वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं का एनकाउंटर किया जाएगा. विवादित बयान के मामले में घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
ममता ने क्या कुछ कहा? पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी केवल क्रिश्चियन (ईसाई), मुस्लिम के बीच ही नहीं हिंदुओं में भी लड़ाई कराना चाहती है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ममता ने कहा, ''हम बीजेपी की तरह मिलिटेंट ऑर्गेनाइजेशन नहीं हैं. वे क्रिश्चियन, मुस्लिम ही नहीं हिंदुओं में भी लड़ाई करवाना चाहते हैं.'' बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर सांप्रयिकता फैलाने का आरोप लगाती रही है.
We are not a militant organisation like the BJP. They are creating fights not only among Christians, Muslims but also among Hindus: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/UQgjsHnhbp
— ANI (@ANI) June 21, 2018
बीजेपी नेता के बिगड़े बोल सूबे में हुई कथित राजनीतिक हत्याओं पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को मारी जा रही हर गोली को गिना जा रहा है. जो लोग राज्य में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं वो जल्द ही जेल में होंगे या सीधे उनका एनकाउंटर कर दिया जाएगा. इस मामले में जलपाईगुड़ी पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने जलपाईगुड़ी में ही विवादित बयान दिया था जब वह कार्यकर्ताओं की कथित हत्याओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.
योग दिवस कार्यक्रम से दूर रहे नीतीश कुमार, सुशील मोदी बोले- इसमें राजनीति नहीं