कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच जुबानी जंग जारी है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बीजेपी की तुलना 'मिलिटेंट ऑर्गेनाइजेशन' से कर दी है तो वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं का एनकाउंटर किया जाएगा. विवादित बयान के मामले में घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.


ममता ने क्या कुछ कहा?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी केवल क्रिश्चियन (ईसाई), मुस्लिम के बीच ही नहीं हिंदुओं में भी लड़ाई कराना चाहती है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ममता ने कहा, ''हम बीजेपी की तरह मिलिटेंट ऑर्गेनाइजेशन नहीं हैं. वे क्रिश्चियन, मुस्लिम ही नहीं हिंदुओं में भी लड़ाई करवाना चाहते हैं.'' बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर सांप्रयिकता फैलाने का आरोप लगाती रही है.





बीजेपी नेता के बिगड़े बोल
सूबे में हुई कथित राजनीतिक हत्याओं पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को मारी जा रही हर गोली को गिना जा रहा है. जो लोग राज्य में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं वो जल्द ही जेल में होंगे या सीधे उनका एनकाउंटर कर दिया जाएगा. इस मामले में जलपाईगुड़ी पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने जलपाईगुड़ी में ही विवादित बयान दिया था जब वह कार्यकर्ताओं की कथित हत्याओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.


योग दिवस कार्यक्रम से दूर रहे नीतीश कुमार, सुशील मोदी बोले- इसमें राजनीति नहीं