जम्मू कश्मीर प्रशसन ने कोरोना के वक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर ज़रूरी कदम उठाने का फैसला कर लिया है. 30 जून तक 45 साल से ज़ायदा उम्र के लोगो में 100 प्रतिशत वक्सीनेशन का लक्ष्य प्रदेश सरकार ने स्वस्थ विभाग को दिया है. यह काम पूरा करने के लिए स्वस्थ्य कर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर दिन रात एक कर रहे है. 


उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में जहां पिछले हफ्ते स्वस्थ कर्मियों ने एक दिन में पूरे गांव  के 18 साल से ज़ायदा उम्र के लोगो को वैक्सीन लगा कर वियन गांव को देश का पहला 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला गांव बना दिया है.


अभी बांदीपोरा के जिला प्रशासन ने बाकी गांव में वैक्सीनशन ड्राइव से वंचित रहे लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए "नाईट वैक्सीनेशन" कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है. इस अभियान के तहत रात को दूर दराज़ के गांव में घर-घर जाकर लोगो को वैक्सीन लगाया जा रहा है. 


इस अभियान के तहत बांदीपोर के कैंडी इलाके के कुडारा, सिरिंदेर, सूमलर और अन्य दर्जन भर गांव रात में वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया गया, जहां के लोग दिन भर या तो जांगल में होते है या फिर किसी और गांव  में रोज़ी रोटी की तलाश में जाते हैं. इसलिए दिन में चलाये जाने वाले घर-घर वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बावजूद भी आबादी का एक बड़ा हिस्सा वैक्सीन से दूर रह गया था. 


इलाके के रहने वाले समाजसेवी आदिल अहमद के अनुसार बांदीपोरा के दुर्गम इलाकों में रहने वाले गुज्जर और बकरवाल समुदाय के लोगों के लिए रात को शुरू गए इस वैक्सीनेश कार्यक्रम का बहुत फायदा होगा क्योंकि यहां लोग ज्यादातर समय दिन में जंगलों में होते है. 


नाईट वैक्सीनेश का यह कार्यक्रम पिछले दो दिनों से बांदीपोर के इन गांवों में चल रहा है. बांदीपोरा के चीफ मेडिकल अफसर डॉ मसरत इक़बाल के अनुसार उनके स्वस्थ कर्मियों ने बांदीपोरा के दुर्गम इलाकों में अभी तक बहुत अच्छा काम किया है.


उन्होंने कहा, "पिछले 24 घंटो में हमारी टीम ने कुडारा गांव में शाम 7 बजे वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया और दिन चढ़ने से पहले गांव के सभी वयस्क लोगो को वैक्सीन लगाया."


उन्होंने कहा कि हमारे स्वास्थ्य कर्मियों ने सबसे पहले देश के इस गांव में 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा किया और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हमें दिया गया लक्ष्य भी पूरा कर लेंगे.


जम्मू-कश्मीर में प्रशसन तेज़ी से कोरोना वैक्सीनेशन का काम पूरा करने की तरफ अग्रसर हैं और इसके लिए हर नए फार्मूले को अपनाया जा रहा है. इसमें घर-घर वैक्सीनेशन कार्यक्रम की सराहना मुंबई हाई कोर्ट ने शुक्रवार को एक टिप्पणी में की थी.


मुंबई हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर और केरल में चलाये जा रहे घर-घर वैक्सीनेशन कार्यक्रम को पूरे देश में लागू करने पर विचार के लिए कहा गया, ताकि देश भर में तेज़ी से सभी लोगों को वैक्सीन लगा कर सुरक्षित किया जा सके.


39 बीवियों के शौहर और 94 बच्चों के पिता का निधन, जानिए- दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया के बारे में