नई दिल्लीः आज देश के राजनीतिक इतिहास में 5 प्रमुख राज्यों के चुनावी नतीजों के आने के बाद सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. जहां यूपी में बीजेपी प्रचंड बहुमत पा रही है वहीं पंजाब की सत्ता में कांग्रेस की वापसी हो रही है.


चुनावी नतीजों का ताजा हाल देखें तो यूपी में बीजेपी 322 सीटें हासिल करती दिख रही है जो बहुमत के 202 सीटों के आंकड़ों से बहुत आगे है. पंजाब में कांग्रेस 77 सीटों के साथ सत्ता बनाने जा रही है और उत्तराखंड में भी बीजेपी 56 सीटें हासिल करके सत्ता की चाभी हाथ में ले चुकी है.


इस बीच सोशल मीडिया पर चुनावी नतीजों को लेकर जमकर संदेश और मजाक चल रहा है. लोग अपने-अपने तरीकों से बीजेपी और कांग्रेस, सपा, बसपा के लिए मैसेज लिख रहे हैं.


पैरोडी अकाउंट सर रविंद्र जडेजा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यूपी के चुनावी नतीजों को देखते हुए ऐसा लगता है कि अखिलेश यादव और मायावती तक ने बीजेपी को ही वोट किया है.


 






वहीं एक ओर ट्वीट में लिखा है कि मजाक को छोड़कर देखा जाए तो राहुल गांधी का धन्यवाद करना चाहिए कि उन्होंनें पूरे इलेक्शन कैंपेन में लोगों का बहुत मनोरंजन किया.







ट्विटर पर #BJPwinsElectricity4UP के नाम से हैशटैग चल रहा है और इस पर बीजेपी के समर्थक कई तरह से जोक्स शेयर कर रहे हैं.