रांची: देशभर में बच्चा चोरी की अफवाह ने लोगों की निंद उड़ा दी है. झारखंड का आलम यह है कि राजधानी रांची के आसपास के गांवों में लोग रात भर पहरा दे रहे हैं. स्थानीय लोग संदिग्ध लोगों को देखते ही बच्चा चोर समझने लगते हैं और कई बार उनकी पिटाई भी कर देते हैं. यही वजह है कि इन गांवों में बाहर के लोग जाने से डरने लगें हैं. उनके मन में खौफ है कि कहीं ग्रामीण बच्चा चोर समझ कर उनकी पिटाई न कर दें.


वहीं पुलिस बच्चा चोरी के दावों को अपवाह मान रही है, उनका कहना है कि बच्चा चोर जैसी कोई चीज नहीं है बस ये केवल अपवाह है. और अगर कोई ऐसी घटना होती है तो पुलिस को खबर करें. उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरों को सोशल मीडिया में डालने से बचना चाहिए.


दरअसल, बच्चा चोरी की अफवाह देशभर में फैली है. झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, गुजरात , मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब भीड़ ने बच्चा चोर होने के शक में लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पिछले कुछ दिनों में भीड़ द्वारा की गई हिंसा में 29 लोगों की मौत हो चुकी है.



इस मामले में केंद्र सरकार भी अलर्ट है. आज ही गृह मंत्रालय ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी कर एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा है. केंद्र सरकार ने कहा कि राज्य सरकार जिला अधिकारियों को आदेश दे की सोशल मीडिया पर नजर रखें और जागरुकता फैलाएं.


मॉब लिंचिंग: मोदी सरकार ने राज्यों से कहा, अफवाह रोकने के लिए चलाएं जागरुकता अभियान