मुजफ्फरनगर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के किसानों की सूची उपलब्ध नहीं कराना एसडीएम को महंगा पड़ गया. ड्यूटी में लापरवाही देख जिलाधिकारी इतनी भड़क गयीं कि उन्होंने एसडीएम दीपक को जन चौपाल में जमकर फटकार लगाई. एसडीएम की लापरवाही से नाराज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी इतने पर भी संतुष्ट नहीं हुईं बल्कि उन्होंने एसडीएम को पैदल कर दिया और यहां तक कहा कि तुम एसडीएम के लायक नहीं. फिर दीपक कुमार को सरकारी गाड़ी ले जाने से रोक दिया और गाड़ी खड़ी कर बस से जाने का आदेश दिया. जिसके बाद एसडीएम दीपक कुमार बस से मुख्यालय पहुंचे. वहीं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी का गुस्सा लेखपाल पर भी उतरा. लेखपाल को भी उन्होंने खूब खरी-खरी सुनाई.


एसडीएम को हटाकर मुख्यालय से किया अटैच


मामला शाहपुर ब्लॉक के गांव सौरम का है जहां जन समस्याएं सुनने के लिए चौपाल लगाई थी. जन चौपाल में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में चयनित किसानों की सूची लेखपाल से मांगी. लेखपाल ने बताया कि गांव में नहीं रहने वाले 175 किसानों को सम्मान निधि का पैसा नहीं दिया जा सका. जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी किसानों की सूची दिखाई जाए. लेखपाल सूची नहीं दे पाए. उसके बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम दीपक कुमार से कहा कि जिन किसानों को पैसा नहीं मिला है, उनकी सूची दें. एसडीएम भी जब सूची उपलब्ध नहीं करा पाए तब जिलाधिकारी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने एसडीएम को जमकर हड़काया. जिससे जन चौपाल में सन्नाटा छा गया. उसके बाद जिलाधिकारी ने शाम के समय ही एसडीएम दीपक कुमार, सप्लाई इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप और गांव के लेखपाल योगेंद्र महले के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया.


पूछे जाने पर डीएम सेल्वा कुमारी ने एसडीएम को हटाने की पुष्टि की और कहा कि सरकारी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं एडीएम अमित सिंह ने विस्तार से घटना के बारे में कहा,” सौरम गांव में इंस्पेक्शन के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में डीएम ने कुछ अनियमितता पाई. लोगों ने चौपाल में योजना का पैसा नहीं मिलने की शिकायत की. साथ ही राशन दिये जाने के बारे में भी बताया. गांववालों ने बताया कि एसडीएम शिकायत के बावजूद निरीक्षण करने नहीं आते. इन सब मामलों को देखते हुए एसडीएम को हटाकर जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. दीपक कुमार की जगह कुंवर भूपेंद्र को बुढना एसडीएम नियुक्त किया गया है.”