मध्य प्रदेश: 5 लाख का कर्ज लेने वाले किसान ने की खुदकुशी, #KamalNath सरकार ने की है दो लाख तक की कर्जमाफी
मृतक किसान जुवान सिंह के बेटे ने बताया कि उसके पिता का नाम बैंक की डिफॉल्टर सूची में है. पिता के कर्ज का बोझ कम करने के लिए वह महराष्ट्र में मजदूरी करता है. इसी कर्ज के कारण लड़की वालों ने उसके भाई का रिश्ता तोड़ दिया था.
भोपाल: सरकारें कर्जमाफी कर तारीफ भले ही बटोर रही है लेकिन कर्जमाफी का ये मलहम किसानों के घाव को भरने नाकाम साबित हो रहा है. मध्य प्रदेश के खंडवा में कर्जमाफी से परेशान किसान ने मौत को गले लगा लिया. किसान की मौत के बाद बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ गई है.
दरअसल खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र में किसान जुवान सिंह पर 5 लाख से ज्यादा का कर्ज था. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पंधाना की तहसीलदार ने जाकर स्थिति का जायजा लिया. बता दें कि कमलनाथ सरकार ने किसानों का दो लाख तक ही कर्जमाफ किया है.
मृतक किसान जुवान सिंह के बेटे ने बताया कि उसके पिता का नाम बैंक की डिफॉल्टर सूची में है. पिता के कर्ज का बोझ कम करने के लिए वह महराष्ट्र में मजदूरी करता है. इसी कर्ज के कारण लड़की वालों ने उसके भाई का रिश्ता तोड़ दिया था.
किसान की मौत के बाद अब इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. पंधाना से बीजेपी विधायक राम डांगोरे का कहना है कि कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी की बात तो कही है लेकिन उसमें कौन- कौन से किसानों का कर्ज माफ होगा यह स्थिति साफ नहीं है. लिहाजा विधानसभा में वे इस मुद्दे को उठाएंगे.