नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने धमकी दी है कि पंजाब में सरकार बनने के महीने भर के अंदर ही वो विक्रम सिंह मजीठिया को जेल भेज देंगे. केजरीवाल ने चंडीगढ़ में सीएम प्रकाश सिंह बादल पर भी जमकर हमला बोला.


केजरीवाल ने कहा लंबी से उनके उम्मीदवार की जीत होते देख कैप्टन अमरिंदर बादल के खिलाफ वहां से लड़ने जा रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि 35 सालों तक कैप्टन अमरिंदर सिंह बादल के खिलाफ क्यों नहीं लड़े.


केजरीवाल ने कहा कि अब जब इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जीत पक्की है तो अमरिंदर जानबूझ कर लंबी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बादल ने कैटप्टन से कहा कि हमारी मदद करो, इसीलिए अमरिंदर सिंह लंबी से चुनाव लड़ रहे हैं.