आईजी ने घूस मांगी थी? खबर मिलते ही सीएम योगी ने जांच के आदेश दिए
आरोप है कि आईजी रैंक के पुलिस अधिकारी ने एक करोड़ रूपये की घूस मांगी थी. सीएम योगी आदित्यनाथ को जैसे ही इसकी जानकारी मिल उन्होंने जांच के आदेश दे दिए.
लखनऊः योगी सरकार ने एक आईजी के घूस मांगने के आरोप पर जांच बैठा दी है. एडीजी रैंक के अधिकारी इस केस की छानबीन करेंगे. पंजाब पुलिस ने इस अफ़सर की शिकायत की थी. आरोप है कि आईजी रैंक के पुलिस अधिकारी ने एक करोड़ रूपये की घूस मांगी थी. सीएम योगी आदित्यनाथ को जैसे ही इसकी जानकारी मिल उन्होंने जांच के आदेश दे दिए.
यूपी के प्रमुख गृह सचिव अरविंद कुमार ने ABP न्यूज़ से कहा, "शिकायत मिलने के बाद हमने एक एडीजी रैंक के अधिकारी से जांच कराने का फ़ैसला किया है." इसका कनेक्शन पंजाब में नाभा जेल से भागे क़ैदियों से है. 27 नवंबर 2016 को पंजाब में नाभा जेल तोड़ कर दो आतंकी और 6 बड़े अपराधी भाग गए थे.
इस मामले में लखनऊ से 15 सितंबर को तीन लोगों को यूपी एटीएस ने पकड़ लिया. ये गिरफ़्तारी पंजाब पुलिस से मिली जानकारी पर हुई. पकड़े गए हरदीप सिंह कहलों और अमनदीप ने पूछताछ में बताया है कि यूपी के एक आईजी को पैसे देने की बात थी. ये डील कांग्रेस नेता पिंटू तिवारी ने करवाई थी. इन तीनों को पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई है.