मुंबई: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भले ही कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को एक महामारी का दर्जा दे दिया हो. भारत में भी कोरोना वायरस का डर बढ़ता जा रहा है, लेकिन देश के नेता अभी भी इसे मजाक के तौर पर ही देख रहे हैं और इसकी तुलना अब वो देश की राजनीतिक उठा-पटक से करने लगे हैं.


केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो कुछ लोगों के हाथ में तख्ती थमा कर गो कोरोना गो के नारे लगाते नजर आए. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के इस वीडियों का लोगों ने खूब मजाक उड़ाया और जब रामदास आठवले से उनके इस वीडियों के बारे में पूछा गया कि वो गो कोरोना गो का नारा क्यों लगा रहे थे, तो उन्होंने कहा उनकी इच्छा है कि इस देश से कोरोना वायरस भाग जाए. इसी दौरान रामदास आठवले ने एक और नारा दिया 'गो महा विकास आघाडी गो'.


रामदास आठवले ने कहा कि कोरोना वायरस की तरह सत्ता को बीमार करने वाला वायरस मध्य प्रदेश में पहुंच चुका है, अब मध्य प्रदेश की सत्ता को बीमार करने वाला वायरस महाराष्ट्र में भी आ सकता है, जिसकी वजह से महाराष्ट्र की राजनीति में भूकंप की स्थिति बन सकती है. रामदास आठवले ने कहा शरद पवार कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में वो मध्य प्रदेश वाली स्थिति नहीं आने देंगे, लेकिन मध्य प्रदेश की सत्ता को बीमार करने वाला वायरस वहां से निकल चुका है. वो अब पहले महाराष्ट्र में आएगा या राजस्थान में ये देखना होगा.


ये भी पढ़ें:
Coronavirus प्रभावित देशों से लौटे वैष्णो देवी के 23 श्रद्धालुओं को यात्रा करने से रोका गया 


अगर आप कोरोना से बचाव चाहते हैं तो सैनेटाइजर और मास्क नहीं, ये है कारगर तरीका