गुजरात और हिमाचल में जीतने के बाद 2019 का प्लान बनाने में जुटी बीजेपी
बीजेपी के खेमे में आज जश्न का माहौल है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 के बारे में सोचना शुरु कर दिया है.
गुजरात विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2017: गुजरात का रण खत्म हो चुका है और बीजेपी ने विजय का वरण किया है. उसके खेमे में आज जश्न का माहौल है लेकिन सबसे बड़े लड़ैया रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने सिपहसालारों के साथ मिल कर 2019 के बारे में सोचना शुरु कर दिया है.
बीजेपी ने 2017 की शुरुआत यूपी फतह से की और साल का अंत गुजरात, हिमाचल की फतह से किया. 2014 से थोड़ा पहले जो मोदी मैजिक शुरु हुआ था वो अभी तक बरकरार है.
2014 से अब तक 18 राज्यों में चुनाव हुए जिनमें से 11 राज्यों में बीजेपी सत्ता में आई. अब देश के 19 राज्यों में बीजेपी या उसके गठबंधन की सरकार होगी. बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह की रणनीति और मोदी लहर लगातार कमाल कर रही है.
गुजरात और हिमाचल की जीत के बाद बीजेपी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी जीत के दावे शुरू कर दिए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने तो जीत की भविष्यवाणी भी कर दी है.
2018 में 8 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक जैसे बड़े राज्य भी हैं. कर्नाटक समेत 3 राज्यों में अभी कांग्रेस की सरकार है. क्या 2019 से पहले कांग्रेस ये 3 राज्य भी बचा पाएगी? अगर कांग्रेस 8 राज्यों की इस परीक्षा में फेल हुई तो 2019 उसके लिए सपना बन सकता है.