कल यानी सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब की यात्रा पर जाएंगे. अगले साल पंजाब विधानसभा का चुनाव है और 2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party ) मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी थी. अपनी पार्टी का जनाधार दिल्ली के अलावा अन्य जगहों पर बढ़ाने के क्रम में केजरीवाल का सबसे ज्यादा ध्यान पंजाब पर ही है. एक दिन पहले ही वे गुजरात के दौरे पर गए थे. गुजरात के स्थानीय चुनाव में भी आम आदमी पार्टी को आंशिक सफलता मिली है. केजरीवाल के पंजाब जाने की घोषणा के साथ वहां की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. चर्चा है कि अमृतसर में केजरीवाल पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी में शामिल करवाएंगे. इससे पहले केजरीवाल मार्च में पंजाब गए थे जहां अमरिंदर सरकार पर लोगों से वादाखिलाफी का आरोप लगाया था. 


 


पंजाब बदलाव चाहता है 
अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा, पंजाब बदलाव चाहता है. सिर्फ आम आदमी पार्टी ही उम्मीद है. कल अमृतसर में मिलते हैं. इसे रीट्वीट करते हुए पंजाब में आप के नेता और सांसद भगवंत मान ने लिखा- आपका स्वागत है. 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में पंजाब की 117 सीटों में से कांग्रेस ने 77 सीटों पर कब्जा जमाते हुए सरकार बनाई थी. वहीं पहली बार लड़ रही आम आदमी पार्टी के खाते में 20, जबकि शिरोमणि अकाली दल में 15 सीटें आई थी. बीजेपी को केवल 3 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. इस तरह पंजाब में आम आदमी पार्टी पहली बार दिल्ली से बाहर किसी राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी बनी थी.


2015 पुलिस फाइरिंग जांच टीम का हिस्सा रहे हैं विजय प्रताप 
केजरीवाल के अमृतसर जाने की घोषणा के साथ इस बात की चर्चा है कि केजरीवाल अमृतसर के अपने दौरे के दौरान पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप को आम आदमी पार्टी में शामिल करवा सकते हैं. कुंवर विजय प्रताप पवित्र ग्रंथ की बेअदबी मामले में जांच कर चुके हैं. इस घटना ने पंजाब में राजनीतिक और सामाजिक असर डाला. इसके अलावा विजय प्रताप 2015 में कोतकापुरा Kotkapura में पुलिस फाइरिंग के लिए गठित एसआईटी (SIT) का भी हिस्सा रहे थे. इस रिपोर्ट को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था जिसके बाद विजय प्रताप ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी.  


ये भी पढ़ें-


India-Pak News: अजीत डोभाल और पाक NSA होंगे SCO की बैठक में शामिल, द्विपक्षीय बातचीत की संभावना नहीं


Railway News: कोरोना की दूसरी लहर थमने के संकेतों के बीच बदली तस्वीर, बढ़ी पैसेंजर बुकिंग- घटी ऑक्सीजन ढुलाई