आयकर विभाग की एक टीम तरफ से सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से बेनामी संपत्ति मामले में पूछताछ की गई. इस पूछताछ के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके पास छिपाने को कुछ भी नहीं है और सत्य की विजय होगी.


उन्होंने कहा- “हम यहां पर सहयोग करने के लिए हैं. हमने हर चीज का जवाब दिया है. यह बेनामी संपत्ति से जुड़ा हुआ नहीं था. इंसाफ और सत्य की जीत होगी. मेरे पास चिंता और छिपाने को कुछ भी नहीं है. मैं हमेशा सहयोग करूंगा.”


करीब 9 घंटे तक सुखदेव विहार स्थित रॉबर्ट वाड्रा के ऑफिस में बयान दर्ज करने के बाद इनकम टैक्स की टीम बाहर निकल गई. सोमवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों की टीम बेनामी संपत्ति के खिलाफ कानून के तहत रॉबर्ट वाड्रा का बयान दर्ज करने के लिए सोमवार को उनके दफ्तर पहुंची थी.





आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. उनका कहना था कि वाड्रा को आयकर विभाग के कार्यालय पहुंचकर जांच में शामिल होना था लेकिन उन्होंने कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का हवाला दिया. इसके बाद आयकर अधिकारियों की टीम सुखदेव विहार स्थित उनके परिसर पहुंची. सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की टीम बेनामी संपत्ति लेनदेन (निषेध) कानून के प्रावधानों के तहत वाड्रा का बयान दर्ज करने पहुंची थी.


ब्रिटेन में कथित तौर पर कुछ अघोषित आय रखने के आरोप में वाड्रा आयकर विभाग की जांच के दायरे में हैं. वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी धनशोधन विरोधी कानून के तहत वाड्रा के खिलाफ इन आरोपों की जांच कर रहा है. पेशे से कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा अपने खिलाफ लगे आरोपों और कुछ भी गलत करने से इनकार किया है. कांग्रेस ने कुछ महीने पहले कहा था कि वाड्रा के खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स की टीम ने दर्ज किया रॉबर्ट वाड्रा का बयान, करीब 9 घंटे तक चली पूछताछ