नई दिल्ली: नोटबंदी की चर्चा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. भारत के अलावा दुनिया के तीन ऐसे देश हैं जहां किसी ना किसी रूप में नोटबंदी को लागू किया गया है. इन तीन देशों में एक तो भारत का 'बेहद खास' पड़ोसी पाकिस्तान है. इसके अलावा वेनेजुएला और ऑस्ट्रेलिया भी इस लिस्ट में शामिल हैं. हम आपको इन चारों में देशों में नोटबंदी के फैसले और जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी देगें.


सबसे पहले बात पाकिसस्तान की-


पाकिस्तान की संसद ने काले धन पर अंकुश लगाने के लिए पांच हजार के नोट को बंद करने का प्रस्ताव पारित किया है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग के सदस्य उस्मान सैफउल्ला खान ने 5 हजार के नोट की नोटबंदी का प्रस्ताव सीनेट में रखा जिसे उच्च सदन में बहुमत से पारित कर दिया गया.


ऐसा कहा गया कि नोटबंदी के इस फैसले से तीन से पांच साल के भीतर देश की अर्थव्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी. इस कदम से मकसद काला धन और अपराध पर लगाम लगाना है. इस समय पाकिस्तान में 5 हजार के नोटों की संख्या कुल नोटों की 30 फीसद है.


देश में यह नोटबंदी कब से लागू होगी, इस बारे में अभी सरकार ने घोषणा नहीं की है. पाकिस्तानी सीनेट ने तीन से पांच साल मे उसे पूरी तरह से चरणबद्ध तरीके से खत्म करने की सिफारिश की है.


स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की असहमति के बावजूद जनरल परवेज मुशर्रफ की सरकार ने देश में 5000 रुपये के नोट का चलन शुरू किया था.


अब बात ऑस्ट्रेलिया में नोटबंदी की-


ऑस्ट्रेलिया में भी जल्द नोटबंदी का फैसला लिया जा सकता है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 100 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नोट बंद करने को लेकर समीक्षा शुरु की है. सरकार का कहना है कि 100 डॉलर के नोट बंद करने से कालाधन रुकेगा और अपराध में लगाम लगेगी.


ऑस्ट्रेलिया की रिजर्व बैंक ने सरकार के प्रस्ताव का विरोध किया है. वहां की रिजर्व बैंक का कहना है कि इसका कोई सबूत नहीं है कि नोटबंदी से अपराध रुकता है.


ऑस्ट्रेलियन क्राइम कमीशन के मुताबिक 100 डॉलर से ज्यादा 50 डॉलर के नोट अपराध में ज्यादा इस्तेमाल होते हैं. ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त 50 और 100 डॉलर के नोटों की संख्या 66 फीसद है.


वेनेजुएला में भी नोटबंदी का ऐलान-


वेनेजुएला सरकार ने 12 दिसंबर को 100 बोलिवर के नोट पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया. राष्ट्रपति के मुताबिक माफियाओं से निपटने और अवैध करेंसी खत्म करने के लिए कदम उठाया गया है.


वेनेजुएला में गंभीर आर्थिक संकट है. महंगाई दर सबसे ज्यादा है. वेनेजुएला में कुल नोटों में 100 बॉलिवर के 50 फीसद नोट हैं.


नए नोटों की पर्याप्त सप्लाई न होने की वजह से सरकार पुराने नोट चलने की सीमा 2 जनवरी तक बढ़ाई. नोटबंदी के ऐलान के बाद लूट और हिंसक घटनाए हो रही हैं.


भारत और बाकी तीन देशों की नोटबंदी में अंतर


जनसंख्या के हिसाब से भारत इन सबमें सबसे बड़ा देश है. भारत में 130 करोड़ लोग हैं और यहां पर 500 और एक हजार के बंद नोट 86 फीसदी है. वहीं पाकिस्तान में जनसंख्या 20 करोड़ है औऱ वहां पर प्रस्तावित बंद होने वाले नोटों की संख्या 30 फीसद है.


वेनेजुएला की जनसंख्या 3 करोड़ है औऱ वहां पर बंद नोट 50 फीसद है. जबकि ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या 2.3 करोड़ है और वहां पर प्रस्तावित बंद नोट कुल नोटों के 66 फीसदी हैं.


आंकड़ों के मुताबिक ऐसी उम्मीद लगाई जा सकती है कि भारत जैसी दिक्कत दूसरे देशों में नहीं होगी. अब देखते हैं ऑस्ट्रेलिया में नया 5 डॉलर का नोट कैसा दिखता है.