Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी बुलडोजर एक्शन के बाद इन जगहों पर होगा अतिक्रमण पर वार
Delhi Jahangirpuri Violence: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम मेयर मुकेश सूर्या ने एबीपी न्यूज़ से बताया, नगर निगम की तरफ से JCB चलती रहती है, एक की जगह 10 की जरूरत पड़ेगी तो 10 चलवाएंगे.
Delhi Violence: दिल्ली में जहांगीरपुरी इलाके में उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अवैध निर्माण को लेकर जो बुलडोजर एक्शन दिखाया है उसके बाद दिल्ली की बाकी दो नगर निगम भी हरकत में आ गई है . आपको बता दें कि दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने भी मैप तैयार कर लिया है और उन सभी जगहों को चिन्हित किया है जहां पर अतिक्रमण हटवाया जाएगा. क्या रहने वाला है नगर निगम का प्लान इस बारे में जानने के लिए हमने दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम मेयर से बात की.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम मेयर मुकेश सूर्या ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बताया, "निगम हमेशा दिल्ली को साफ सुथरा रखने के लिए कार्य करता है. नगर निगम की तरफ से जेसीबी चलती रहती है, एक की जरूरत पड़ेगी तो एक चलाएंगे और 10 की जरूरत पड़ेगी तो 10 चलवाएंगे. पुलिस से सहयोग मांगा है जैसे ही क्लीयरेंस मिलेगा कार्यवाही होगी. जिन इलाकों को हमें चिन्हित किया है उसमें ओखला, शाहीनबाग, मदनपुर खादर श्रीनिवासपुरी, संगमविहार, जसोला ओखला सब्जी मंडी. बांग्लादेशी लोगों ने भी जगह जगह कब्जा कर रखा है. किरण गार्डन, विष्णु गार्डन में भी हमें अवैध कब्जा देखने को मिला है. सरकारी जमीन खाली करा के जनता को समर्पित करने का काम करेंगे.'
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम कर सकता है आम आदमी पार्टी मुख्यालयों पर कार्यवाही
मेयर मुकेश सूर्या ने यह भी कहा कि यह अतिक्रमण हटाओ अभियान आम आदमी पार्टी ने जो मुख्यालय बना रखे हैं उन पर भी होगा अगर इनके मंत्रियों ने जो कब्जा कर रखा है और ऑफिस चला रहे हैं उन पर भी जो सरकारी ज़मीन है उसको भी हटाने का काम करेंगे.
आम आदमी पार्टी की तरफ से बीजेपी पर लगाए आरोप पर
इन सब आरोपों का हम पूरी तरह से खंडन करते हैं. आम आदमी पार्टी से दिल्ली की जनता यह पूछना चाहती है कि आपके पास आरोपों के और झूठे वादों के अलावा दिल्ली की जनता को कुछ सच्चाई बताने के लिए है. दिल्ली की जनता ने बुलडोजर का स्वागत किया है . दिल्ली की जनता साफ-सुथरी दिल्ली चाहती है. दिल्ली की जनता कहीं भी रोहिंग्या बांग्लादेशियों को नहीं चाहती. यह लोग दिल्ली में अवैध घुसपैठियों को पालने का काम कर रही है. दिल्ली के सामने हमने इनकी पोल खोलने का काम भी किया है.
दिल्ली में अतिक्रमण वाले इलाके चिन्हित किए गए
ईस्ट दिल्ली नगर निगम की तरफ से भी यह कवायद तेज हो गई है इसकी जानकारी ईस्ट दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन श्याम सुंदर अग्रवाल ने एबीपी न्यूज़ को दी और बताया, "दिल्ली में अतिक्रमण होता रहता है, लेकिन दिखाया अब जा रहा है. हमने अपने जोन में यह कहा है कि किसी को भी एकदम मत हटाओ पहले लोगों को इस बारे में बताओ, सोमवार से यह ड्राइव हम शुरू करेंगे.
Hanuman Chalisa Row: नवनीत राणा ने CM उद्धव ठाकरे सहित 700 लोगों पर मामला दर्ज करने अपील की
तृणमूल कांग्रेस ने रिपुन बोरा को असम इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया