मुंबई: अभिनेत्री और सांसद जय बच्चन के संसद में ड्रग्स विवाद पर दिए बयान से मचे घमासान के बीच आज मुंबई पुलिस ने एहतियातन उनके घर 'जलसा' के बाहर तीन सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है. ये सुरक्षाकर्मी जुहू पुलिस थाने की ओर से भेजे गए हैं. इन सुरक्षाकर्मियों की तैनाती शाम 6 बजे के बाद हुई. हालांकि किसी भी पुलिसवाले ने कैमरे पर बात करने से साफ इनकार कर दिया.
सुरक्षाकर्मी की तैनाती के बाद अमिताभ बच्चन अपनी गाड़ी से जलसा से अपने दूसरे बंगले जनक पहुंचे. बता दें कि अमिताभ के दोनों बंगले एक दूसरे के आगे-पीछे हैं.
आपको बता दें कि संसद में अभिनेता और सासंद रवि किशन के बॉलीवुड ड्रग्स विवाद के मुद्दे को उठाए जाने के बाद जया बच्चन ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया. बीते रोज़ जया बच्चन ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने सरकार से फिल्म इंडस्ट्री का समर्थन करने और इसे सुरक्षा देने को कहा. इसके साथ ही जया ने बिना किसी का नाम लिए ये भी कहा कि ये लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं.
जया के इस बयान पर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. अभिनेत्री कंगना रनौत ट्विटर पर खुलकर जया बच्चन की आलोचना कर रही हैं, तो दूसरी तरफ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, फरहान अख्तर जैसे कई कलाकार जया बच्चन के बयान के समर्थन में सामने आए हैं और अपनी बात रखी है.
ये भी पढ़ें:
जया बच्चन के थाली वाले बयान पर कंगना रनौत का पलटवार, बोलीं- कौन सी थाली दी है जया जी ने