हावड़ा: बीजेपी में शामिल होने के एक दिन बाद बाद पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी ने रविवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार की बहुप्रचारित ‘‘स्वास्थ्य साथी’’ योजना झांसा है क्योंकि उसके लिए कोष पर्याप्त ही नहीं है.
विधानसभा चुनाव से महज कुछ महीने पहले जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू करने पर तृणमूल कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद बीजेपी सुनिश्चित करेगी कि सेवाएं सालभर लोगों के द्वार तक पहुंचे. बनर्जी ने राज्य में हर परिवार के लिए पांच लाख रूपये के मुफ्त मेडिकल बीमा पर टिप्पणी करते हुए कहा,‘‘ इस योजना के लिए जरूरी धनराशि पश्चिम बंगाल के वार्षिक बजट से भी अधिक है.’’
बनर्जी ने कहा कि जब किसी अन्य दल से कोई तृणमूल कांग्रेस में शामिल होता है तो दावा किया जाता है कि उस व्यक्ति ने राज्य के कल्याण के लिए ऐसा किया लेकिन जब कोई तृणमूल छोड़कर जाता है तो उसे गद्दार करार दिया जाता है. उन्होंने कहा कि यह तृणमूल के शासन के अंत की शुरुआत का संकेत है.
बीजेपी में शामिल होने के बाद अपनी पहली जनसभा में बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को सत्ता में रहने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसने बहुत पहले ही दावा किया था कि वह 99 फीसद विकास कार्य पहले ही कर चुकी है. शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में वह बीजेपी में शामिल हुए थे.
बनर्जी ने कहा कि राज्य में कुछ काम हुए हैं लेकिन काफी कुछ करना बाकी है क्योंकि बेरोजगार पुरूष और महिलाएं अब भी काम की तलाश में अन्य राज्यों में जाते हैं. उन्होंने कहा , ‘‘हम ऐसा बंगाल बनाने की दिशा में काम करेंगे जहां युवकों को राज्य में ही रोजगार मिल जाए. उन्हें काम के लिए अन्य राज्यों में जाने के लिए बाध्य न होना पड़े.’’
बनर्जी ने कहा, ‘‘यदि केंद्र और राज्य के बीच अच्छे संबंध नहीं है तो विकास का मार्ग सुचारू नहीं होता है. मैंने अमित शाह से कहा कि राज्य को विशेष आर्थिक पैकेज की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पार्टी का मुख्य लक्ष्य राज्य का विकास करना एवं उसे फिर से सोनार बांग्ला बनाना है.’’ रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:
Budget Survey 2021: बजट में लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन की उम्मीद, इनकम टैक्स को लेकर भी है ये आशा