Facebook Organisation: बीजेपी से सांसद रहे अर्जुन सिंह ने टीएमसी ज्वाइन कर ली. बीजेपी छोड़ टीएमसी में पहुंचे अर्जुन सिंह ने कहा है कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो सिर्फ फेसबुक तक ही सीमित है. उन्होंने कहा कि राजनीति करने के लिए जमीन पर उतरना पड़ता है और बंगाल में एसी कमरों में बैठकर राजनीति नहीं की जा सकती.


बता दें कि अर्जुन सिंह हाल ही में बीजेपी छोड़कर कोलकाता में महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हो गए हैं उसके बाद ये बयान आया है. उन्होंने बताया कि बीजेपी छोड़ने से पहले उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बात की और जो भी मुद्दे थे उनके सामने रखा. उसके बाद पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया. इस बीच टीएमसी में शामिल होने के बाद अर्जुन सिंह के घर से बीजेपी के झंडे उतारकर टीएमसी के झंडे लगा दिए गए. तो वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अर्जुन सिंह का पार्टी में स्वागत किया है.


एसी कमरों में बैठकर फेसबुक से राजनीति करती है बीजेपी


तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात की और टीएमसी नेता अर्जुन सिंह ने अपनी भड़ास बीजेपी पर निकालते हुए कहा कि एसी कमरों में बैठकर राजनीति नहीं की जा सकती. उसके लिए जमीन पर उतरना पड़ता है. हमने अपने कई मित्रों को खोया है. हमने जमीनी स्तर पर काम किया और सीपीआईएम को हराया है. बंगाल में राजनीति एसी कमरों में बैठकर फेसबुक के माध्यम से नहीं की जा सकती. इसीलिए बीजेपी का ग्राफ दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है.


उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो सिर्फ फेसबुक तक ही सीमिति रह गई है. वहां काम करने में असुविधा होती थी. अभी बहुत से लोग हैं जो बीजेपी छोड़कर टीएमसी में आना चाहते हैं पहले इधर से साफ हो जाए फिर उनके नाम भी सामने रखे जाएंगे.


टीएमसी ने अर्जुन सिंह का इस तरह किया स्वागत


बीजेपी का दामन छोड़ टीएमसी में शामिल हुए अर्जुन सिंह का स्वागत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने किया है. ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा कि विभाजनकारी ताकतों को नकारने वाले अर्जुन सिंह का पार्टी में स्वागत है. पूरे देश में लोग पीड़ित हैं और पहले ज्यादा हमारी जरूरत है. इस लड़ाई को जारी रहने दो. तो वहीं पार्टी महासचिव अभिषेक ने कहा कि अर्जुन सिंह ने विभाजनकारी शक्तियों को छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए हैं.


ये भी पढ़ें: BJP MP Joins TMC: बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी की टीएमसी का दामन थामा, पार्टी से चल रहे थे नाराज


ये भी पढ़ें: Abhishek Banerjee Assam Visit: असम में बोले TMC नेता अभिषेक बनर्जी - बीजेपी की सरकार को उखाड़कर फेंक देंगे, लोकसभा चुनाव को लेकर किया ये दावा