नई दिल्ली: करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के बाद अब कश्मीरी हिंदुओं ने पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद शारदा मंदिर के गलियारे को खोलने की मांग तेज कर दी है. कश्मीरी हिंदू संगठन ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा कॉरिडोर की तर्ज पर पीओके में भी श्रद्धालुओं के लिए गलियारा बनाने की मांग की है.
संगठन के प्रमुख विनोद पंडित इस मुद्दे पर पीएम मोदी और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती से भी मुलाकात कर चुके हैं. पंडित ने कहा,‘‘हम सिख श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए करतारपुर साहिब गुरूद्वारा के लिए गलियारा बनाये जाने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं. हम शारदा देवी मंदिर के लिए गलियारा बनाये जाने के लिए सरकार से इसी तरह का कदम उठाये जाने का आग्रह करते हैं ताकि हिंदू तीर्थयात्री भी वहां आसानी से पहुंच सकें.’’
शारदा मंदिर पीओके में नीलम नदी के पास मौजूद है. ये मंदिर दक्षिण एशिया के 18 खास मंदिरों में से एक है. ये जगह नालंदा और तक्षशिला की तरह ही शिक्षा का बड़ा केंद्र भी रही है.
चार महीने में बनेगा करतापुर कॉरीडोर
करोड़ो सिखों की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा करतारपुर साहिब गुरुद्वारा कॉरिडोर का शिलान्यास कल उपराष्ट्रपति वैंकेया ने कर दिया है. परिवहन मंत्रालय ने इस कॉरिडोर को पूरा करने के लिए सिर्फ चार महीने का लक्ष्य रखा है. करतारपुर गलियारे के लिए डेराबाबा नानक से करीब 4 किलोमीटर लंबी चार लेन वाली सड़क बनाई जाएगी.