'द कश्मीर फाइल्स' की सफलता के बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी की 'द अनटोल्ड कश्मीर फाइल्स'
‘द अनटोल्ड कश्मीर फाइल्स’ में आतंकवाद के दौर को दर्शाने वाले कई दृश्य हैं. फैज अहमद फैज की नज्म भी 'हम देखेंगे' सुनाई दे रही है.
!['द कश्मीर फाइल्स' की सफलता के बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी की 'द अनटोल्ड कश्मीर फाइल्स' After Kashmir Files Film Success, Jammu Kashmir Police Shares The Untold Kashmir Files 'द कश्मीर फाइल्स' की सफलता के बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी की 'द अनटोल्ड कश्मीर फाइल्स'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/cd5258158f63c318b1391946c5a5bda5_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कश्मीरी पंडितों के 1990 के दशक में हुए पलायन पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि आतंकवाद के कारण सभी कश्मीरियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, चाहे वह किसी भी धर्म के रहे हों.
वीडियो 57 सेकंड का है और इसका टाइटल ‘द अनटोल्ड कश्मीर फाइल्स’ रखा गया है. इस क्लिप में आतंकवाद के दौर को दर्शाने वाले कई दृश्य हैं. वीडियो की पृष्ठभूमि में फैज अहमद फैज की नज्म 'हम देखेंगे' सुनाई दे रही है जिसका इस्तेमाल ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी किया गया था.
— J&K Police (@JmuKmrPolice) March 31, 2022
वीडियो में लिखा है, 'एसपीओ इश्फाक अहमद के घर पर आतंकवादी घुसे और उसके भाई उमर जान समेत उसकी हत्या कर दी. शांति का समर्थन करने वाले ऐसी कई कश्मीरियों की हत्या की गई.' एक दूसरे फ्रेम में लिखा है, “कश्मीर में लक्षित कर 20 हजार लोगों की जान ली गई. समय आ गया है कि हम आवाज उठाएं.” वीडियो के अंत में लिखा है, “हम कश्मीर हैं, हम देखेंगे.” जम्मू कश्मीर पुलिस ने 31 मार्च को ट्विटर पर यह वीडियो जारी किया था जिसे अब तक 1.66 लाख लोग देख चुके हैं.
कोरोना की दूसरी लहर से भी ज्यादा तेजी से फैल सकता है नया वेरिएंट XE, जानिए क्या कहते हैं जानकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)