नई दिल्ली: लालू प्रसाद यादव को बहुचर्चित चारा घोटाले के देवघर मामले में साढ़े तीन साल की सज़ा मिली है. इसके साथ ही 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जगदीश शर्मा को 7 साल की सज़ा हुई है. सजा के एलान पर लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ने JP आंदोलन की तर्ज पर LP आंदोलन छेड़ने की बात कही है.


तेजप्रताप यादव ने लालू यादव की सजा पर बोलते हुए कहा, ''हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. हम फैसले का सम्मान करते हैं. हमें उम्मीद है कि हाईकोर्ट से हमें न्याय मिलेगा.''



लालू के परिवार पर करोड़ो की संपत्ति के आरोप पर तेजस्वी ने कहा, ''कहां है करोड़ो की संपत्ति. जो लोग हताश हैं वही घर में घुसने का काम करते हैं. जब भी लालू को जेल हुई है हमारी पार्टी मजबूत होकर ही सामने आई है.''


मुख्यमंत्री का दावेदार बनने पर तेजप्रताप का कहना है, ''हमारी सारी लड़ाई लालू जी को निर्दोष साबित करने की है. जहां तक बात मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनने की है यह फैसला पूरी प्रक्रिया से पार्टी लेगी.''


इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने बड़ा एलान करते हुए कहा, ''जिस तरह से देश में कभी जेपी आंदोलन हुआ था. उसी तरह अब देश में लालू आंदोलन होगा. हमारे पिता शेर हैं हम सभी शेर के बच्चे हैं, जो समाज में नहीं बोल सकते थे उनके लिए पिता जी ने लड़ाई लड़ी.''


लालू की सजा पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजप्रताप नीतीश कुमार पर निशाना साधने से भी नहीं चूके. उनका कहना है, ''नीतीश कुमार पर हत्या का केस है. सबसे पहले तो उन्हें सजा होनी चाहिए.''