वेल्लोर: त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिराने के बाद अब तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में मंगलवार रात समाज सुधारक और द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ई वी रामासामी पेरियार की मूर्ति कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दी गई. पेरियार समाज में तार्किक विचार फैलाने पर जोर देते थे.


वहीं पुलिस ने दावा किया कि इस घटना को नशे में रहे दो व्यक्तियों ने अंजाम दिया. बता दें कि लेनिन की मूर्ति गिराने के बाद एक बीजेपी नेता ने ये संकेत दिया था कि अगला नंबर पेरियार का हो सकता है. इससे पहले लेनिन की मूर्ति को त्रिपुरा में संदिग्ध बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गिरा दिया था.





जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान मुथुरमन और फ्रांसिस के तौर पर हुई है. दोनों ने नशे की हालत में तिरूपत्तूर में मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी. पुलिस ने बताया कि संदेह है कि मुथुरमन बीजेपी का कार्यकर्ता है वहीं फ्रांसिस सीपीआई का कार्यकर्ता है.


इससे पहले एक बीजेपी नेता एच राजा ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘ लेनिन कौन है. लेनिन और भारत के बीच क्या संबंध है? भारत और कम्युनिस्टों के बीच क्या संबंध है? आज त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति हटाई गई और कल तमिलनाडु में ई वी रामासामी की मूर्ति होगी.’’हालांकि आलोचना के बाद इस पोस्ट हटा दिया गया था.


ये भी पढ़ें:


त्रिपुरा में लेफ्ट की हार के बाद लेनिन की दो मूर्तियां गिराई गईं, सीपीएम ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार