नई दिल्लीः पूरा भारत लॉकडाउन है. दिल्ली में भी आपको चप्पे-चप्पे पर पुलिस बैरिकेड लगाए नजर आ जाएगी. लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है. जरूरी सामान खरीदने के लिए ही घर से बाहर निकलने की इजाजत है. लेकिन बावजूद इस लॉकडाउन के आपको दिल्ली के कुछ इलाकों में सड़क पर दौड़ते रिक्शा और ई-रिक्शा तक नजर आ जाएंगे.


यह सुनकर आप शायद हैरान रह गए होंगे लेकिन जब एबीपी न्यूज़ की टीम पड़ताल करते हुए दिल्ली के नार्थ ईस्ट जिले के ब्रह्मपुरी और सीलमपुर इलाके पहुंची तो वहां पर सड़क पर बड़ी संख्या में लोग नजर आए. रिक्शा ई-रिक्शा तक चलते हुए नजर आए.


नहीं हो रहा है लॉकडाउन का एहसास


ब्रह्मपुरी और सीलमपुर इलाके में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर नजर आए. सड़कों और गलियों में जुटी भीड़ को देखकर कहीं से भी इस इलाके में लॉकडाउन का एहसास नहीं हो रहा था.


लोग भी एक-दूसरे के बेहद नजदीक चल रहे थे. कुछ लोग तो रिक्शा और ई रिक्शा का भी इस्तेमाल करते हुए नजर आए. सवाल यह है इस तरीके से हम कोरोना कि इस लड़ाई को कैसे जीत पाएंगे.


दिल्ली पुलिस को इन इलाकों में और भी ज्यादा सख्ती बरतने की जरूरत है. क्योंकि जिस तरीक़े से रिक्शा और ई रिक्शा इन इलाको में सवारी ढोते नज़र आय उससे साफ की आम जनता के साथ पुलिस भी यहां लापरवाही बरत रही है.


लॉकडाउन खत्म या जारी रहने पर कल हो सकता है फैसला, राज्यों के CM के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे पीएम मोदी