पंजाब में 'फ्लॉप' होने के बाद बोले केजरीवाल, जनता का फैसला सर माथे पर
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव में हार स्वीकार कर ली और कहा कि उन्हें जनादेश स्वीकार है. केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं को चुनाव में की गई मेहनत की प्रशंसा की.
दिल्ली के सीएम ने ट्वीट किया, "हम पूरी विनम्रता के साथ विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश को स्वीकार करते हैं. सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की. हमारा संघर्ष जारी रहेगा."
जनता का फ़ैसला सर माथे पे। सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की। संघर्ष जारी रहेगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 11, 2017
दोनों राज्य विधानसभाओं के लिए चार फरवरी को हुए मतदान के बाद से ही आप कम से कम 100 सीटें जीतकर पंजाब में सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त थी, और गोवा में भी एक बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आने की उसे आशा थी.
लेकिन 117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा में वह 20 सीटें ही जीत पाई. जबकि गोवा में आप का खाता तक नहीं खुला. पंजाब में उसके सहयोगी दल, लोक इंसाफ पार्टी को दो सीटें हासिल हुई हैं.