राजस्थान वोटिंग में EVM फेल: 1 घंटे से ज़्यादा समय से लाइन में खड़े केंद्रीय मंत्री मेघवाल, कांग्रेस और लोगों में ग़ुस्सा
बीकानेर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, जालौर जैसे आधा दर्जन जिलों में ईवीएम मशीनों में खराबी की बात सामने आई है. लोग या तो लाइन में लगकर वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं या बिना वोट डाले घर लौट रहे हैं. ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश के चुनाव में ईवीएम की खराबी को लेकर जो हल्ला मचा था वो यहां खत्म नहीं हुआ है.
बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ख़राब होने की वजह से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को एक घंटे से ज्यादा तक लाइन में खड़ा होना पड़ा. वहीं, आम जनता का धैर्य अब टूटने लगा है. नाराज़ जनता वापस भी लौट रही है और आरोप लगा रही है कि जहां केंद्रीय मंत्री हैं उस बूथ पर अगर ऐसी व्यवस्था है तो बाक़ी जगह क्या हाल होगा.
बीकानेर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, जालौर जैसे आधा दर्जन जिलों में ईवीएम मशीनों में खराबी की बात सामने आई है. लोग या तो लाइन में लगकर वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं या बिना वोट डाले घर लौट रहे हैं. ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश के चुनाव में ईवीएम की खराबी को लेकर जो हल्ला मचा था वो यहां खत्म नहीं हुआ है. ईवीएम की खराबी पर कांग्रेस ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया है.
वहीं, बून्दी में बूथ नंबर 16 पर पुलिस और मतदाताओं में तीखी नोक झोंक देखने को मिली है. अव्यवस्थाओं को लेकर वोटर हंगामा काट रहे थे. हंगामे की वजह से मौके पर भीड़ जमा हो गई जिसकी वजह से पुलिका को काफ़ी मशक्कतों का सामना करना पड़ा.
यही हाल अहोर के बूथ नंबर 253 और 254 का भी रहा. जालौर में स्थित अहोर विधानसभा सीट पर भी वोटरों को ईवीएम से होने वाली दिक्कतों का खासा सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से उन्होंने बवाल काटना शुरू कर दिया है.
ये भी देखें
विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले जीत का सबसे सटीक अनुमान, देखिए सबसे बड़ा एग्जिट पोल