महाराष्ट्र हाथ से निकलने के बाद घटा एनडीए का दबदबा, अब सिर्फ 54.7 करोड़ आबादी पर शासन
महाराष्ट्र में एक बार फिर ठाकरे आला रे की गूंज सुनाई दे रही है. फडणवीस सरकार गिरने के बाद अब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बनेगी सरकार,कल शाम 6.40 बजे होगा शपथग्रहण.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद बीजेपी को अब विपक्ष में बैठना पड़ेगा. मंगलवार को सीएम पद की शपथ लेने के 80 घंटे बाद देवेंद्र फडणवीस ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि अजित पवार के इस्तीफे के बाद हमारे पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है, इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं. महाराष्ट्र में बीजेपी की हार के बाद केंद्र में सत्ताधारी एनडीए को बड़ा झटका लगा है.
महाराष्ट्र हाथ से निकल जाने के बाद बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का दबदबा कम हुआ है. क्षेत्रफल और जनसंख्या दोनों के हिसाब के ही एनडीए का शासन कम हुआ है. मार्च 2018 में एनडीए की जहां 21 राज्यों में सरकार थी वो अब घटकर सिर्फ 17 राज्यों में रह गई है. इसी तरह आबादी की बात करें तो मार्च 2018 में जहां एनडीए का देश की 82.5 करोड़ आबादी पर शासन था वो घटकर महज 54.7 करोड़ आबादी पर आ गया है.
यहां जानें कैसे बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए सिमटता गया
मार्च 2018 21 राज्य- छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, गोवा, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, आंध्रप्रदेश, नागालैंड, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, असम, अरूणाचल, यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर हिमाचल प्रदेश, बिहार, त्रिपुरा और मेघालय
82.5 करोड़ आबादी पर शासन 68 फीसदी क्षेत्रफल पर एनडीए का शासन
महाराष्ट्र सरकार के पहले एनडीए 18 राज्य- महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गोवा, मेघालय, गुजरात, सिक्किम, उत्तराकंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम, हरियणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, त्रिपुरा, बिहार, नगालैंड, कर्नाटक, मिजोरम
66 करोड़ आबादी पर शासन 54.5 % पर क्षेत्रफल पर एनडीए का शासन
महाराष्ट्र सरकार के बाद एनडीए 17 राज्य- उत्तर प्रदेश, गोवा, मेघालय, गुजरात, सिक्किम, उत्तराकंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम, हरियणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, त्रिपुरा, बिहार, नगालैंड, कर्नाटक, मिजोरम
54.7 करोड़ आबादी पर शासन 45.2 % क्षेत्रफल पर एनडीए का शासन