(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मोदी के 'मेक इन इंडिया' की तरह योगी का 'मेक इन यूपी', ब्रैंड एंबेसडर की तलाश में सरकार
लखनऊ : 'मेक इन इंडिया' की तरह अब 'मेक इन यूपी' विभाग बनेगा. योगी सरकार ने एक नई औद्योगिक नीति बनाई है. इसके प्रचार-प्रसार के लिए नवंबर में मेगा शो आयोजित होगा. जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगें.
यूपी की योगी सरकार केन्द्र की मोदी सरकार के रास्ते पर
यूपी की योगी सरकार केन्द्र की मोदी सरकार के रास्ते पर है. मेक इन इंडिया की तर्ज़ पर मेक इन यूपी नाम से नया विभाग बनने जा रहा है. कैबिनेट की बैठक के बाद ये फ़ैसला हुआ है. उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिए नवंबर के महीने में एक मेगा शो करने की तैयारी है.
सेलेब्रिटी की तलाश है जो यूपी का ब्रैंड एंबेसडर बन सके
इसके साथ ही योगी सरकार को एक ऐसे सेलेब्रिटी की तलाश है जो यूपी का ब्रैंड एंबेसडर बन सके. कई नाम चर्चा में हैं लेकिन योगी आदित्यनाथ ने अब तक किसी को फ़ाइनल नहीं किया है.
सरकार चाहती है कि सेलिब्रिटी यूपी के हर सामान का प्रचार करे
सरकार चाहती है कि सेलिब्रिटी रामपुर के चाक़ू, अलीगढ़ के ताले, वाराणसी की साड़ियां, भदोही के कारपेट, मुरादाबाद के पीतल के सामान, आगरा के जूते/पेठे और कानपुर के चमड़े के सामान का प्रचार कर सके.