कोरोना वायरस, डेंगू और मलेरिया को मात देनेवाले शख्स अब कोबरा सांप के काटने से भी सुरक्षित हैं और तेजी से ठीक हो रहे हैं. घटना राजस्थान के जिला जोधपुर की है. चैरिटी कार्यकर्ता और ब्रिटिश नागरिक इयान जोन्स को कोबरा सांप ने काट लिया था. जिसके बाद उन्हें जोधपुर के स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया.


कोरोना वायरस, डेंगू, मलेरिया को दिया मात


मेडिप्लस अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक तातेर ने शनिवार को एएफपी न्यजू एजेंसी से कहा, "सांप के डसने की घटना के बाद जोन्स हमारे पास आए थे. शुरू में संदेह था कि जोन्स को दूसरी बार कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है लेकिन जांच में उनका नतीजा निगेटिव आया." उन्होंने बताया कि जोन्स पूरी तरह होशा में थे और उन्हें सांप के काटने से देखने में दुश्वारी और बात करने में मुश्किल का सामना करना पड़ा. हालांकि, ये क्षणिक लक्षण थे.


अब कोबरा सांप के जहर से भी हुए ठीक


इलाज के बाद जोन्स ठीक हो गए और एक हफ्ते के अंदर अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया." डॉक्टर ने बताया, "हमें लगा कि अब लंबे समय तक लक्षण जाहिर नहीं होंगे." जोन्स के बेटे सेब जोन्स ने पिता की प्रशंसा करते हुए कहा, "डैड योद्धा हैं, भारत में प्रवास के दौरान पिता कोविड-19 से पहले मलेरिया, डेंगू बुखार से पीड़ित हो चुके हैं." बेटे ने बताया कि उनके पिता कोरोना महामारी की वजह से यात्रा कर पाने में सक्षम नहीं थे और परिवार ने लोगों की मदद करने की उनकी इच्छा का सम्मान किया.


जोन्स राजस्थान के स्थानीय कारीगरों की बनाई पारंपरिक शिल्प को अपनी चैरिटी संस्था के जरिए ब्रिटेन में बिकवाने में मदद करते हैं. उनका मकसद उनके सामान की बिक्री से उनकी गरीबी दूर करने में मदद करना है.


बॉलीवुड के इन किरदारों ने हेलन की बदल दी थी ज़िन्दगी, इस फिल्म में असल में बनी थीं अपने बेटे की मां


ट्रंप ने नहीं मानी हार लेकिन Twitter ने की घोषणा- 20 जनवरी को बाइडेन को सौंप देंगे राष्ट्रपति का आधिकारिक अकाउंट