भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से लंबी मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आज भोपाल पहुंचे हैं. सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग लंबे समय से चल रही है, वहीं प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटें भी खाली होने वाली है जिनमें से एक सीट से सिंधिया को सदन भेजे जाने की मांग भी उनके खेमे से उठ रही है. सिंधिया ने गुरुवार रात अपने खास मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के घर अन्य मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों के साथ डिनर भी किया.


कांग्रेस की डिनर डिप्लोमेसी मंत्री विधायक हुए शामिल


मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जीत में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी भूमिका निभाई थी. हालांकि इसके बाद लोकसभा के चुनाव में सिंधिया को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से ही उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठती रही है. वहीं सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद एमपी में सिंधिया के अचानक सक्रिय होने को लेकर भी अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं.


प्रदेश अध्यक्ष बनने और राज्यसभा जाने को लेकर सिंधिया की चुप्पी


ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री गोविंद राजपूत के घर डिनर के दौरान मीडिया के राज्यसभा जाने और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पूछे गए सवालों पर चुप्पी साधे रहे. उन्होंने कहा कि मैं सबसे मिलने के लिए आया हूं, 3 महीने पहले भी आया था. सिंधिया दिन भर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए लेकिन उनका मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों के साथ डिनर करना सबसे अधिक चर्चा में रहा.


19 तक प्रदेश के दौरे पर सिंधिया, कई कार्यक्रम में होंगे शामिलब्


मध्य प्रदेश दौरे के दौरान कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया युवाओं से संवाद करेंगे. 17 जनवरी को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. सिंधिया ने विधानसभा चुनाव से पहले बहु युवाओं से युवा संवाद किया था. अब कांग्रेस सरकार के एक साल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया साल 2020 में कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे.


दिल्लीः तिहाड़ से रिहा हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, कहा- आंदोलन जारी रहेगा


CDS जनरल बिपिन रावत ने कहा- भारत में चल रहे हैं कट्टरपंथ निरोधक कैंप

अमेजन एक अरब डॉलर का निवेश कर भारत पर कोई एहसान नहीं कर रही है- पीयूष गोयल