नई दिल्ली: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र की सियासत पर आज सोनिया गांधी के साथ चर्चा की. सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात करने के बाद उन्होंने कहा कि हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है. हमारे पास संख्या नहीं है. बीजेपी और उसकी सहयोगी शिवसेना के पास संख्या है. सरकार बनाने की जिम्मेदारी उनकी है.


कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ये बात कही. शरद पवार के साथ एनसीपी के विधायक दल के नेता अजित पवार और सीनियर नेता प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे. शरद पवार ने कहा, ‘’ज्यादा कहने को नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष से मिला. एके एंटनी भी थे. मैंने महाराष्ट्र के बारे में उन्हें बताया. हमने देखा है कि शिवसेना ने बीजेपी के खिलाफ एक कठोर स्टैंड लिया है वो कह रहे हैं कि उनके नेतृत्व में सरकार बनेगी. हालांकि ये उनका आंतरिक मामला है. हमने फिर से मिलने का तय किया है.’’


महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री पद से समझौता नहीं करेगी बीजेपी, कहा- शिवसेना से चर्चा के लिए दरवाजे खुले हैं- सूत्र


इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘’राज्य में जनता का मूड बीजेपी के खिलाफ है. हमारे पास संख्या नहीं है. हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश है. लेकिन आगे क्या होगा नहीं कह सकते. बीजेपी और उनके सहयोगी के पास संख्या है, सरकार बनाने की जिम्मेदारी उनकी है.’’


महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिले संजय राउत, कहा- सरकार बनाने में शिवसेना कोई अड़चन नहीं


शरद पवार ने ये भी कहा, ‘’उद्धव ठाकरे से मेरी बात नहीं हुई. किसी ने हमें पूछा ही नहीं. किसी को पूछना तो चाहिए. ये सीरियस गेम लगता है. संजय राउत मुझसे मिलते रहते हैं. सरकार गठन पर किसी से बात नहीं हुई. जिन्हें जनादेश मिला उन्हें जल्दी से सरकार बनानी चाहिए.’’


बता दें कि राज्य में एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा. विधानसभा चुनाव में एनसीपी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. एनसीपी के खाते में 54 सीटें आई हैं. वहीं कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत हासिल की है. यहां यह बता दें कि चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना ने शरद पवार की तारीफ की थी. वहीं संजय राउत ने रविवार को कहा कि शरद पवार के कद का नेता देश में नहीं है.


यह भी देखें