नई दिल्ली: मुंबई के बाद अब दिल्ली में भी ओला-उबर के ड्राइवर हड़ताल करेंगे. ड्राइवरों की सुरक्षा, नई पॉलिसी, बढ़ते कमिशन पर रोक जैसे अलग अलग मांगों को लेकर आज हज़ारों की संख्या में ओला-उबर से जुड़े ड्राइवर एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे. ड्राइवर सुबह 10 बजे शहीदी पार्क पर इकट्ठा होंगे और वहां से 12 बजे समता स्थल, राजघाट और उसके बाद संसद का घेराव के लिए आगे बढ़ेंगे.


सीडीडब्ल्यूए के महासचिव रविंद्र के मुताबिक़ आज 1000 की संख्या में ड्राइवर हड़ताल पर होंगे और अलग अलग जगह गाड़ी रोक कर जाम करेंगे. रविंद्र के मुताबिक़ दिल्ली-एनसीआर में लगभग 40,000 ओला-ऊबर की गाड़ियां चलती हैं. आज ओला-उबर की गाड़ियां नहीं चलेंगी. सभी ड्राइवर एक दिन के लिए हड़ताल पर रहेंगे.


वहीं इससे पहले मुंबई में ऐप आधारित कैब कंपनी ओला और उबर के ड्राइवर 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल की वजह से मुंबई के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के आह्वान पर कैब ड्राइवर हड़ताल पर गए हैं.