Punjab News: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस प्रमुख के पद से अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. हालांकि, उन्होंने ये शर्त रखी है कि जिस दिन पंजाब को नया एडवोकेट जनरल मिलेगा, वह कार्यभार संभाल लेंगे. उन्होंने इससे पहले राज्य के एडवोकेट जनरल के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता एपीएस देओल की नियुक्ति पर अपनी आपत्ति जताई थी. अब पंजाब के एडवोकेट जनरल एपीएस देओल ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर पलटवार किया है.
एपीएस देओल ने कहा, "नवजोत सिंह सिद्धू के बार-बार बयान ड्रग्स और बेअदबी के मामलों में न्याय सुनिश्चित करने के राज्य सरकार के गंभीर प्रयासों को पटरी से उतारने की कोशिश करते हैं." उन्होंने सिद्धू पर अपने राजनीतिक सहयोगियों से राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया. एपीएस देओल के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू ने अगले साल होने वाले चुनावों से पहले ही कांग्रेस को बीमार कर दिया है."
पीएएस देओल ने सिद्धू पर आरोप लगाते हुए कहा, "एडवोकेट जनरल के संवैधानिक कार्यालय का राजनीतिकरण कर अपने स्वार्थी राजनीतिक लाभ के लिए आगामी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के कामकाज को खराब करने की कोशिश की जा रही है." बता दें कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के एक वरिष्ठ अधिवक्ता एपीएस देओल को सितंबर में अतुल नंदा के इस्तीफा देने के बाद एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया था.
ये वहीं एपीएस देओल हैं जिनसे साल 2015 में बेअदबी और पुलिस फायरिंग मामले में दो आरोपी पुलिसकर्मियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए इस्तीफा देने केी मांग की गई थी. देओल ने पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी का प्रतिनिधित्व किया था, जिन्होंने छह साल पहले तब राज्य पुलिस का नेतृत्व किया था, जब बेअदबी की घटनाएं हुई थीं और प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी हुई थी. पिछले महीने चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार ने एपीएस देओल को एडवोकेट जनरल नियुक्त किया था.
Ahmednagar District Hospital Fire: अहमदनगर जिला अस्पताल में लगी भीषण आग, अबतक 10 लोगों की मौत